Header Ads Widget

गढ़ाकोटा नगर में कोरोना के 2 नए मरीज मिलने से हड़कंप के हालात.. टोटल एक्टिव केस हुए चार.. जिनमें से तीन गढ़ाकोटा शहर के ओर एक ग्रामीण इलाके का.. मरीजों के घर के बाहर बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्र..

 पाजिटिव मरीजो के घरो के वाहर बनाया कैंटेनमेंट एरिया
गढाकोटा, सागर। देश व प्रदेश के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों मे भी कोरोना कहर बरस है। सागर मुख्यालय की तरह अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना केस बढ़ने लगे है। इसी कड़ी में गढाकोटा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो से कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे है। हाल ही मै कोरोना संक्रमण के दो मरीजो की पुष्टि हुई है। जिससे अब कुल मरीजो कि संख्या 4 हो गई है जिनमे 3 पाजिटिव मरीज गढाकोटा एवं 1 पाजिटिव मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है।
गढाकोटा नगर मे पाजिटिव मरीजो की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया ओर पाजिटिव मरीजो के घरो के वाहर कैटेनमेंट एरिया बनाये गये जिसमे तहसीलदार कुलदीप पारासर, नायाब तहशीलदार अनिल नरवरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष परते,स्वास्थ्य विभाग से सीताराम विश्वकर्मा के साथ पुलिस विभाग ने शिवाजी वार्ड एवं पथरिया रोड पहुंचकर कैंटेनमेंट एरिया को सेनेटाइजर किया गया।

कर आम लोगो से अपील की है कि सभी लोग मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करे साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करे साथ ही अति आवश्यक होने परही घर से बाहर निकले साथ ही प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करे।
गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments