मप्र में सहायक प्रबंधक के 84 नए पद बनेंगे..
भोपाल । प्रदेश के जिला अस्पतलों की देखरेख अब सहायक प्रबंध करेंगे। इसके लिये राज्य शासन ने कुल 84 पद मंजूर किये हैं। ये सभी पर द्वितीय श्रेणी के राजपत्रित पद होंगे तथा इन्हें गैर चिकित्सकीय पदों की श्रेणी में रखा गया है। सहायक प्रबंधक को वेतन मान पीबी- 3 15600-39100 प्लस ग्रेड पे 5400 रुपये प्रति माह दिया जायेगा।
- इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजपत्रित सेवा भर्ती नियम 2007 में नया प्रावधान जारी कर दिया है। राज्य के प्रत्येक जिला चिकित्सालय हेतु सहायक प्रबंधक का एक पद इस तरह 51 पद होंगे तथा न्यूनतम 100 बिस्तरों वाले प्रत्येक सिविल अस्पताल हेतु एक पद, इस तरह कुल 33 पद होंगे। दोनों को मिलाकर कुल 84 पद स्वीकृत किये गये हैं। उक्त 84 पदों में से 75 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे जबकि शेष 25 प्रतिशत पद अन्य सेवाओं से स्थानांतरण द्वारा भरे जायेंगे। ऐसे चिकित्सा अधिकारी जो स्वास्थ्य प्रबंधन अथवा अस्पताल प्रबंधन/प्रशासन विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या पत्रोपाधि धारित करते हैं, प्रतिनियुक्ति हेतु पात्र होंगे।
सहायक प्रबंधक पद पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इनकी शैक्षणिक योग्यता रखी गई है : किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्वास्थ्य प्रबंधन अथवा अस्पताल प्रबंधन/प्रशासन/सामग्री प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि/स्नातकोत्तर पत्रोपाधि। सामग्री प्रबंधन/वित्त एवं लेखा प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि/पत्रोपाधि रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा। अथवा 100 या इससे अधिक बिस्तरों वाले अस्पताल में प्रशासन का दो वर्ष या इससे अधिक वर्षों वाले अभर्थियों/सेना के पूर्व कार्मिकों को अधिमान दिया जायेगा।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिला एवं सिविल अस्पतालों के प्रबंधन में डाक्टरों को लगाया जाता है जिससे उन पर अनावश्यक भार आ जाता है। इसीलिये इन अस्पतालों के प्रबंधन हेतु सहायक प्रबंधक के पद मंजूर किये गये हैं। अब इनकी भर्ती की जायेगी। वर्ष 2016 में यह प्रस्ताव आया था जिसे अब जाकर भर्ती नियमों में शामिल किया गया है।
0 Comments