रुद्राभिषेक और गोवर्धन पर्वत पर हुआ वृक्षारोपण..
दमोह। श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में चल रहे एकादश दिवसीय रुद्राभिषेक के नवमे दिवस में आज भगवान जागेश्वर नाथ जी का विधिवत पंचामृत स्नान के बाद रुद्राभिषेक संपन्न हुआ मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला मे पंडित रामकृपाल पाठक के मार्गदर्शन में मंदिर के पुजारियों के द्वारा वैदिक रीति से विद्वत्ता पूर्ण रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया जिसमें विधिवत दूध दही घी शक्कर शहद गंगाजल इत्र से भोलेनाथ जी के स्नान कराए गए। उसके बाद दूध मिश्रित जल से जलाभिषेक प्रारंभ किया गया आरती मंत्र पुष्पांजलि प्रार्थना के बाद श्री देव जागेश्वर नाथ जी के चरणों में प्रार्थना करी गई की जल्दी से जल्दी वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस रूपी महामारी से समस्त मनुष्य जाति को छुटकारा मिले और यह बीमारी शीघ्र नष्ट हो।आज के मुख्य यजमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सुरेश मेहता पूनम मेहता के द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न हुआ रुद्राभिषेक के गोवर्धन पर्वत पर वृक्षारोपण किया गया पंडित सुरेश मेहता ने बताया कि संपूर्ण गोवर्धन पर्वत पर लगभग 3000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जो क्रम में है आगें भी वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम दस पौधे जरूर लगाना चाहिए। प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य संपूर्ण मानव जाति की जिम्मेदारी है। अगर हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे तो प्रकृति हमारा संरक्षण करेगी। यह प्रकृति का नियम है। जिस प्रकार धर्मो रक्षति रक्षितः धर्म की रक्षा आप करोगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा उसी प्रकार प्रकृति का सिद्धांत है। इसलिए हमें यत्न पूर्वक प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जरूर करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक का यह आयोजन एकादश दिवसीय है जिसका आज नवमा दिन संपन्न हुआ है। यह आयोजन 31 जुलाई तक चलेगा, 31 जुलाई को भव्य हवन के साथ इसकी पूर्णाहुति होगी। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जा रही है रुद्राभिषेक हवन पूजन की संपूर्ण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। देव दर्शनार्थ आने वाले भक्तों से ट्रस्ट कमेटी की ओर से यह आग्रह किया गया है कि माक्स पहनकर कर ही मंदिर में प्रवेश करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। जिससे किसी भी दर्शनार्थी काे किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो। पंडित रवि शास्त्री की रिपोर्ट..
0 Comments