Header Ads Widget

चाइल्‍ड ट्रेफिकिंग अपराधों में अभियोजन कार्य दक्षता सम्पादित करने.. प्रदेश स्तरीय वेबिनार के माध्यम से सेमिनार संपंन.. समस्‍त अभियोजन अधिकारियों ने सहभागिता लेकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया..

जिला अभियोजन अधिकारियों की वेबिनार संपंन
भोपाल/दमोह। लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश के संचालक/महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा IPS   ने (चाइल्‍ड ट्रेफिकिंग)  संबंधी अपराधों के प्रकरणों में त्वरित अभियोजन कार्यवाहि हेतु प्रत्येक जिले के जिला अभियोजन अधिकारियों को (चाइल्‍ड ट्रेफिकिंग) अपराधों में अभियोजन कार्य दक्षता सम्पादित करने के लिए वेबिनार के माध्यम से सेमिनार में आवश्‍यक रूप से उपस्थित होने के दिशा निर्देश दिए थे जिसके पालन में  बी.एम.शर्मा जिला अभियोजन अधिकारी दमोह और समस्‍त अभियोजन अधिकारियों ने 31 जुलाई को 2020 को बेबिनार के माध्‍यम से चाईड ट्रेफिकिंग  के संबंध में सेमिनार में सहभागिता लेकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।
 Central Academy for Police Training, Bhopal (Bureau of Police Research & Development) द्वारा आयोजित बेबिनार में प्रमुख वक्‍ता  अशोक कुमार (आई.पी.एस.-डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर उत्‍तराखंड, सुश्री मनप्रीत कौर ए.डी., (लॉ एसवीपीएनपीए) , पी.सी. बदोलिया मोडिरोटर, सुश्री नेहा मिश्रा असिसटेंट प्रोफेसर (जेजीएलएस), सोनीपत, सुश्री सुतपा सनयाल आई.पी.एस. पूर्व डीजीपी, पवन श्रीवास्‍तव आईपीएस डायरेक्‍टर, सी.ए.पी.टी. के द्वारा अनुसंधान एवं (चाइल्‍ड ट्रेफिकिंग) अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में सारगर्भित सामग्री प्रस्‍तुत की जो अत्‍यंत ज्ञानवधर्क और उपयोगी थी। 

सेमिनार  में मध्य प्रदेश से (चाइल्‍ड ट्रेफिकिंग) के प्रकरणों में पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारीगण की उपस्थिति प्रशिक्षणार्थियों के रूप में रही। दमोह जिले से  बी.एम. शर्मा जिला अभियोजन अधिकारी, लखन सिंह भवेदी, अतिरिक्‍त जिला.अभियोजन अधिकारी, श्री सतीश कपश्‍या एडीपीओ,  आशीष असाटी एडीपीओ, अनंत सिंह ठाकुर एडीपीओ और अन्‍य अधिकारीगण ऑनलाईन सेमिनार में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments