Header Ads Widget

कोरोना कॉल में प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार.. पाँच लोगों ने पढ़ी ईदगाह में नमाज.. इधर एक मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता रथ रवाना.. अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने दिखाई हरी झंडी..

प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार हुई नमाज..
दमोह। देश और दुनियाभर में ईदुल अजहा बकरीद का पर्व मनाया गया, दमोह में भी ईद की नमाज शहर की मस्जिदों के अलावा ईदगाह मस्जिद में अदा की गई, लेकिन कोरोना कॉल में शासन की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह में भी 5 लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज हाफिज मुनव्वर रजा साहब ने पढ़ाई और देश में अमन चैन और देश और दुनियाभर से कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिले इसके लिए विशेष दुआ की गई।
ईदुल अजहा बकरीद की नमाज फुटेरा तालाब स्थित ईदगाह मस्जिद में अदा की गई । जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मुनव्वर रजा ने पढ़ाई और विशेष दुआ की  देश में अमन चैन कायम रहे  इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिलने की दुआ माँगी। प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह कमेटी के 5 सदस्यों ने ही नमाज अदा की इसके अलावा शहर की बाकी मस्जिदों में भी पाँच लोगों द्वारा ईद की नमाज पढ़ी गई। 

इस मौके पर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष आजम खान ने सभी जिले वासियों को ईदुल अजहा की मुबारकबाद दी और जिला और पुलिस प्रशासन नगरपालिका प्रशासन को मुबारकबाद देते हुए आभार माना। इस अवसर पर शहर काजी श्री कुतुब अली, कमेटी के हाजी श्री कैय्यूम बाबू, श्री शमीम कुरैशी, डॉ ताहिर शाह के अलावा जिला प्रशासन से पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त चैहान, एस डी एम दमोह श्री गगन बिसेन, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर, मुख्य नगरपालिका  अधिकारी श्री कपिल खरे, एडिशनल एस पी श्री शिव कुमार सिंह, सी एस पी मुकेश अबिद्रा, टी आई श्री एच आर पाण्डे, इम्तियाज चिश्ती उपस्थित रहे।
एक मास्क अनेक जिंदगी जागरूकता रथ को रवाना.. 
दमोह। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर आम नागरिकों में मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में आज 1 अगस्त से 14 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत दमोह में भी शनिवार को सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा जागरूकता रथों को प्रचार प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसडीएम गगन विसेन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे मौजूद थे।
इस मौके पर अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने कहा कि नागरिक मास्क का उपयोग कर स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ ही इसके संक्रमण को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने का सबसे सरल एवं कारगर साधन है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 दिनों तक रथों में एनाउंसमेंट के माध्यम से नगर वासियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा रथों में नगरपालिका की टीम भी मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा उसका तुरंत चालान भी कटेगा।  मास्क लगाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए मुक्ति नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन शहर के विभिन्न चैराहों पर किया जाएगा। इस मौके पर उपयंत्री नपा सुशील सोनी प्रेम सिंह चैहान सहित बड़ी तादाद में कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments