Header Ads Widget

लोक निर्माण विभाग से 6 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये.. वरिष्ठ अधिकारियों ने दी कर्मचारियों को विदाई.. स्थल सहायक संघ दमोह द्वारा आयोजित किया गया विदाई समारोह..

लोनिवि से सेवा निवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई
दमोह। लोक निर्माण विभाग के स्थल सहायक सीताराम श्रीवास्तव का विदाई समारोह स्थल सहायक संघ दमोह द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर 6 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये । कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जेपी सोनकर, जनसंपर्क अधिकारी श्री वाईए कुरैशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री बीपी खरे, सब इंजीनियर श्री डीके जैन  ने सभी को ससम्मान विदाई देते हुए इनके सेवाभावी कार्यकाल को याद किया।
 इस अवसर पर रिटायर हुए कर्मचारी स्थल सहायक त्रिलोक सिंह, स्थल सहायक श्री सीताराम श्रीवास्तव, श्री नारायण पटैल वाहन चालक, श्री गुलाब नामदेव कार्यालय कर्मचारी, श्री डालसींग श्रमिक, श्री नन्हेंभाई श्रमिक, कड़ोरी श्रमिक को शाल श्रीफल और पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया और विदाई दी गई।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री जेपी सोनकर ने कहा शासकीय सेवा में यह दिन सभी को आता है, जब लंबी सेवा के बाद व्यक्ति सेवा निवृत्त होता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने सेवा के अनुभवों को समाज के बीच बांटें। उन्होंने सभी के सुखी और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री लखन तंतुवाय ने किया । 

इस मौके पर संबंधित कर्मचारियों के परिजन, आशीष पाठक, आशीष दुबे, विनीष श्रीवास्तव, अजय सोनी, मुकेश राय, भांगरे जी, पाडे जी, शर्मा बाबू, मोहित बाबरा, गोस्वामी सहित लोक निमार्ण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मित्रगण आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments