अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन, सांकेतिक गिरफ्तारी दी
दमोह। मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील परिहार के आह्वान पर जिले के सभी ब्लॉकों के अतिथि शिक्षकों ने नेहरू पार्क में एकत्रित होकर शिक्षक दिवस पर नियमितीकरण की मांग उठाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया। अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी, जिस पर पुलिस द्वारा सांकेतिक गिरफ्तारी लेकर उन्हें छोड़ दिया गया।अतिथि शिक्षक के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राय प्रदेश सदस्य पवन प्यासी सहित सभी अतिथि शिक्षकों ने मांग उठाते हुए बताया कि 12 माह का सेवाकाल कोरोना काल के मई-जून का वेतन देकर यदि प्रदेश सरकार हमारा नियमितीकरण नहीं करती तो उपचुनाव के पहले समस्त अतिथि शिक्षक उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी।
प्रदर्शन में अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन में जिला संयोजक जितेंद्र से इमाम खान कीर्ति धर जैन धर्मेंद्र सेन शहद सभी ब्लॉकों के अतिथि शिक्षक शिक्षकों की उपस्थिति रही।
0 Comments