Header Ads Widget

आर्ट ऑफ़ लिविंग की पत्रिका सेवा टाइम्स में हटा के युवाओ के सेवा कार्य को मिला स्थान.. कोरोना संक्रमण काल में लगातार सैनिटाइजर एवं खरीदी केंद्रों पर किसानों को खिचड़ी वितरण की सराहना..

हटा के सेवा कार्यों ने पाया श्री श्री की पत्रिका में स्थान
दमोह। पूर्ण समर्पण और निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य हर जगह प्रशसनीय होता इसका ताजा उदाहरण हमे कुर्मी क्षत्रिय समाज हटा के युवाओं द्वारा किये गए कार्यों को आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी  के आश्रम से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में स्थान मिलने से देखने को मिलता है। कोरोना महामारी के प्रारंभिक समय से ही हटा के युवाओं स्वयं सेवको द्वारा स्वयं के व्यय से ट्रैक्टर में 500 लीटर की टंकी लगा खेतों में दवा छिड़काव वाली मशीन से सेनेटाइज करते रहें है। 
 कोरोना महामारी के इस दौर में जब लोग घर से निकलने में डरते थे तब आर्ट ऑफ़ लिविंग के वॉलन्टियर राज बहादुर पटेल, उदयभान पटेल ने स्वयं सेवकों की टीम तैयार कर जिसमें श्यामसुंदर पटेल, कन्हैया लाल पटेल, चौधरी आदित्य सिंह, नंदकिशोर पटेल, रोहित लहरिया, जीतेन्द्र पटेल, हितेंद्र पटेल,राहुल पटेल, ब्रजेश पटेल, दिनेश कुष्मारिया, कुलदीप आदि ने इस सेवा संकल्प के  अभियान को अपने जिले को कोरोना से मुक्त कराने संकल्प लिया गया और उसे चरितार्थ किया गया। इस टीम का मार्गदर्शन खिलान सिंह पटेल और डॉ उमाशंकर पटेल द्वारा किया गया।

  कोरोना महामारी में lockdowm के प्रारंभिक समय 28 मार्च से निरंतर 31 मई तक दमोह जिले के सभी शासकीय कार्यालय, बाजार, सब्जी मंडी, अस्पताल भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों के साथ साथ कोरोना महामारी के विरुद्ध सेवा में लगे पुलिस कर्मियों,डॉक्टर और अधिकारियो के आवासों को भी सेनेटाइज किया गया। जिसमें दमोह जिले के सभी पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र, और दमोह जिले तहसील हटा, पटेरा, पथरिया, बटियागढ़, मगरोन फतेहपुर गैसाबाद, कुम्हारी नरसिंहगढ़,मड़ियादो, हिनौता सहित लगभग 55 गांव को 62 दिनों में सेनेटाइज करने के पश्चात् जैसे ही lochdown खुला तब इन युवाओं की टीम द्वारा शासकीय गेंहू खरीदी केंद्र सायलो केंद्र हिनौता कलां में किसानों को पत्तों से निर्मित दोना में किसानों को नास्ते में खिचड़ी प्रदान कर सेवा की।
 चूँकि किसानों की भीड़ गेंहू खरीदी केंद्र पर ज्यादा होने से एक किसानों को तुलाई में 4 से 6 दिन केंद्र पर इंतज़ार करना पड़ता था और नास्ते की दुकानें कोरोना महामारी के चलते बंद थी जिसको ध्यान में रखते हुए इन युवाओं द्वारा लगभग 700-800 किसान भाइयों को लगातार 18 दिन तक प्रतिदिन नास्ते में खिचड़ी प्रदान कर अन्नदाताओं की सेवा की गई और विगत 1 माह से आज दिनांक तक इस युवाओं की टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर में इलाज रत मरीजों के साथ साथ क्वॉरंटीन हुए लोगों को भी सुबह नास्ता में खिचड़ी, दलिया एवं पोहा दिया जा रहा है । 
जो सेवा अभी भी निरंतर चल रही है।  इन युवाओं की टीम जिस मोहल्ले, वार्ड या गांव में जाती थी वहां लोग इनके स्वागत में फूल मालाये पहनाकर, तिलक चन्दन लगाकर इनकी आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर इनको सम्मानित कर इन कोरोना योद्धाओ का उत्साहवर्धन करते थे l  इस टीम के सदस्यों का सम्म्मान केंद्रीय मंत्री( पर्यटन मंत्रालय) के निर्देशन में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पी. एल. तंतवाय, और जिला अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक गौरव पटेल एवं  विधायक पथरिया श्रीमती रामबाई द्वारा भी पुष्प माला, शॉल, श्री फल भेंट कर सम्मानित कर इनके मानवजाति हेतु समर्पित सेवा भावना का सम्मान किया गया हैI 
जिला प्रशासन एवं जिले के जनमानस के हृदय में इस टीम के मानवहितार्थ सेवा कार्यों ने सम्मान स्थापित किया है जिसका ही परिणाम हैं आर्ट ऑफ़ लिविंग की पत्रिका सेवा टाइम्स में हटा के सेवा कार्य को स्थान मिलना अपने आप में पूरे क्षेत्र के गौरव की बात है। सभी साथियों को बधाई शुभकामनाएं 💐💐💐

Post a Comment

0 Comments