Header Ads Widget

युवा समाजसेवी उमर खैय्याम फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड से सम्मानित.. रियल हीरो ऑफ इंडिया में हुए शामिल.. मित्रों शुभचिंतकों ने उपलब्धि पर बधाइयां दी..

उमर खैय्याम फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड से सम्मानित
दमोह। समाजसेवी युवा उमर खैय्याम को " फॉरएवर स्टार इंडिया  अवार्ड 2020 " से सम्मानित किया गया है ,, यह अवार्ड  उन लोगो को दिया जाता है जो समाज हित के लिए विशेष रूप से अपने योगदानों व प्रयासों से एक नई ऊर्जा एक नई दिशा देने का प्रयास करते है।
  अनेको जागरूकता अभियान एवं लेखन से लोगो को प्रोत्साहित करने के जो कार्य किया उमर खैय्याम ने किए है उनको लेकर यह सम्मान 31 अगस्त 2020 को प्रदान किया गया है। जो  दमोह जैसे छोटे से शहर के हिसाब से  बड़े गौरव की बात कही जा सकती 

देश मे दमोह का नाम रोशन करने वाले  युवा को मित्र जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी है।  इस अवार्ड से प्रख्यात एक्टर सोनू सूद सहित अन्य स्टार्स को भी  सम्मानित किया गया है । बधाई, शुभकामनाएं💐💐💐

Post a Comment

0 Comments