कलेक्टर ने हेल्प डेस्क-परिवहन मित्र का शुभारंभ किया
कोरोन्टाइन लोगों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा कोविड 19 पोजिटिव लोगो के परिजनों को घर में ही सुरक्षित रहने निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में आज महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक संजीव मिश्रा के द्वारा होम क्वांरेन्टाइन किये गये लोगो के मकानों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने शिवाजी स्कूल के पास, शोभानगर, मुकेश कालोनी, विवेकानंद नगर, किश्चयन कालोनी में कोरोन्टाइन नागरिको से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । भ्रमण के दौरान शोभानगर के एक घर को छोडकर होम क्वांरेन्टाइन किये गये सभी परिवार घर पर उपस्थित पाये गये ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 5439 हितग्राहियों को.. 12 सितंबर को कराया जाएगा गृह प्रवेश..लिंक में जाकर प्री रजिस्ट्रेशन करानें की अपील..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने आज दोपहर जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर हेल्प डेस्क- परिवहन मित्र की शुरूआत की। इसके उपरांत श्री राठी ने परिवहन कार्यालय के लायसेंस शाखा और परिसर का निरीक्षण किया। यहां पर मौजूद लायसेंस हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों से चर्चा भी की और परिवहन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त आदेशानुसार सभी जिला परिवहन कार्यालयों में हेल्प डेस्क-परिवहन मित्र की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से कार्यालय के समस्त कार्यो की जानकारी एवं समस्या का एकल खिड़की द्वारा निदान किया जायेगा।
कोरोन्टाइन लोगों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा कोविड 19 पोजिटिव लोगो के परिजनों को घर में ही सुरक्षित रहने निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में आज महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक संजीव मिश्रा के द्वारा होम क्वांरेन्टाइन किये गये लोगो के मकानों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने शिवाजी स्कूल के पास, शोभानगर, मुकेश कालोनी, विवेकानंद नगर, किश्चयन कालोनी में कोरोन्टाइन नागरिको से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । भ्रमण के दौरान शोभानगर के एक घर को छोडकर होम क्वांरेन्टाइन किये गये सभी परिवार घर पर उपस्थित पाये गये ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 5439 हितग्राहियों को.. 12 सितंबर को कराया जाएगा गृह प्रवेश..लिंक में जाकर प्री रजिस्ट्रेशन करानें की अपील..
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 12 सितंबर 2020 को प्रातः 11 बजे प्रदेश के 2 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेगे। सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने बताया कि दमोह जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2019- 20 में कोरोना संकट काल में जिले में पूर्ण हुए 5439 हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदार बनने हेतु प्री पंजीयन कराना होगा। इस हेतु लिंक https://pmevents.ncog.gov.in/में जाकर पंजीयन कराना होगा। जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल तथा लोकेशन की जानकारी हेतु संबंधित जिले का पिनकोड डालना होगा। ऐसा करने पर कन्फरमेशन के लिए एसएमएस एवं मेल पर पंजीयन की जानकारी प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त हितग्राहियों, जिला वासियों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूह, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा आम जन से ऊपर दिए गए लिंक में प्री पंजीयन कराकर कार्यक्रम में सहभागी बननें की अपील की है।
0 Comments