नहीं रहे हर दिल अजीज शंभू नेमा.. चिरायु भोपाल में निधन
दमोह। जिला व्यापारी संघ के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ किराना व्यापारी हर दिल अजीज शंभू दयाल नेमा इस नश्वर संसार में नहीं रहे। यह बात रविवार सुबह जिसने भी सुनी वह सहसा भरोसा नहीं कर सका। भोपाल की चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान आज उनके निधन की खबर सामने आई है। कोरोना संक्रमण काल की सावधानी के मद्देनजर उनका अंतिम संस्कार भोपाल में ही यह जाने की खबर सामने आई है।
तीन दिन पूर्व तक सिनेमा रोड पर शिखर कांप्लेक्स के सामने अपनी थोक किराना दुकान पर चिर परिचित मुस्कान के साथ सभी का हाल चाल जानने वाले शंभू भैया की शुगर बढ़ गई थी। जिस पर उनके बेटे आशीष नेमा एडवोकेट पूर्व पार्षद प्रतिनिधि, मनीष नेमा व्याख्याता एक्सीलेंस स्कूल एवं मोनू नेमा युवा व्यवसाई अपने पिता को चेकअप कराने के लिए भोपाल ले गए थे जहां चिरायु हॉस्पिटल में जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन शुगर बड़ जाने व निमोनिया बिगड़ जाने से फेफड़ों में संक्रमण का उपचार चल रहा था। परंतु आप वहां से स्वस्थ होकर वापस नहीं आ सके।
रविवार सुबह जैसे ही उनके निधन की सूचना दमोह पहुंची परिजनों के अलावा परिचित और पड़ोसी भी हतप्रद रह गए। क्योंकि शंभू भैया की उम्र अभी दुनिया से विदा लेने की नहीं थी। 2 वर्ष पूर्व ही उनकी जीवन साथी ने भी लंबी बीमारी के बाद उनका साथ छोड़ा था। तभी से वह अंदर से टूट से गए थे। फिर भी वह आशीष मनीष मोनू के पिता के साथ माता की भूमिका का भी निर्वहन कर रहे थे। परिवार के अन्य सदस्यों को भी उनका भरपूर दुलार मिल रहा था। लेकिन अचानक वह सभी से अलविदा हो गए।
दमोह के किराना व्यापारी सहित संपूर्ण व्यापारी जगत एवं भाजपा के लिए उनका जाना बड़ी क्षति कहा जा सकता है। परम पिता परमेश्वर उनकी अंतरात्मा अपने चरणों में स्थान दे और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति.. राजेन्द्र अटल परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि
0 Comments