मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-प्रथम चरण का समापन.
दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ आइके कुर्मी के मार्गदर्शन में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के चिन्हित मलेरिया प्रभावित गांवों में मलेरिया प्रतिरोधक दवा खिलाई गई। प्रथम चरण की तीसरी खुराक आयुष विभाग द्वारा आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अभियान के तहत मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 जिले में चिन्हित मलेरिया संक्रमित 08 गांवो में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर प्रथम चरण की तीसरी खुराक खिलाई गई।
जिले के चिन्हित मलेरिया प्रभावित गांवों में दवाई खिलाई गई जिसमें हटा के ग्राम सनकुइया, रजपुरा, खैरी, जबेरा के हरदुआकोठा, पड़री, मनगुवा, पटेरा के ग्राम पटेरिया एवं पथरिया के करैया में लगभग 5200 जनसंख्या में मलेरिया प्रतिरोधक दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का दूसरा चरण 15 अकटुबर से प्राम्भ होगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ डीएस ठाकुर ने बताया कि मलेरिया, डेंगू , चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियां जिले सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध है। कार्यक्रम के सेक्टर नोडल अधिकारी जबेरा डॉ ब्रजेश कुलपरिया, पथरिया के डॉ दिनेश पटेल, हटा के डॉ अर्चना चैधरी एवं पटेरा के डॉ रामजी मांझी ने भी अपने-अपने सेक्टर में दवाई खिलाई। इससे होटल सीधे जुड़ जाएंगे और अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे।
0 Comments