Header Ads Widget

कलेक्टर नेे डिस्ट्रिक कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुचकर.. देखी गतिविधिया और दिये अह्म दिशा निर्देश.. शहरी मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू.. लक्षण या संदेह होते ही तुरंत जांच कराएं..

  तीन शिफ्टो में सेंटर 24 घंटे कार्यरत हैं सेंटर.. 

दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज दोपहर कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर होम आईसोलेट मरीजों के सबंध में डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा की जा रही कार्यवाही का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यह सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहता हैं, इसमें डॉक्टर एवं तकनीकी स्टाफ और एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं, आवश्यक होने पर एम्बुलेंस होम आईसोलेट मरीज को लेकर अस्पताल पहुँचाती हैं।          

इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण राठी ने ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर से होम आईसोलेट मरीजों के सबंध में जानकारी ली। डॉक्टर अनुपमा वर्मा ने होमआईसोलेट मरीजों की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया दिन में 02 बार मरीजों से वे मोबाईल से कॉल कर सपंर्क करते है, यदि किसी मरीज के द्वारा फोन रिसीव नही किया जाता हैं, तो ब्लॉक मेडिकल आफीसर को सूचना दी जाती है और आरआरटी टीम जाकर संपर्क कर रिपोर्ट करती हैं।

कलेक्टर श्री राठी ने सेंटर के डॉक्टर और स्टाफ से उनके कार्य के सबंध में जानकारी लेकर जरूरी हिदायते भी दी। श्री राठी ने यह भी निर्देश दिये है कि अस्पतालों में बेड संख्या उपलब्धता अपडेट रखी जायें। मरीज या फोन कॉल आने पर उन्हे अपडेट कराया जायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया दमोह के 02 निजी अस्पताल पारस एवं अर्थव क्लीनिक में 15-15 बेड कोविड-19 इजाल हेतु उपलब्ध हैं।

शहरी मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू 

सरकार के निर्देश पर अब दमोह जिले में भी होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू हो गई है। यानि अब अपने ही घर में रहकर एक सुरक्षित और पृथक कमरे में संक्रमित व्यक्ति अपनी देखरेख कर पाएगा। मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर डिस्ट्रिक कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर बनाया गया है, जहां बैठे चिकित्सक वीडियो कॉल के माध्यम से दिन में दो बार मरीज से रूबरू हो रहे है। इस दौरान मरीज का ऑक्सीजन लेबिल और शरीर का तापमान जांचा जाएगा।

इन शर्तों पर ही मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा

होम आइसोलेशन के लिए सभी मरीज पात्र नहीं होंगे। होम आइसोलेशन की सुविधा सिर्फ उन मरीजों को मिलेगी जो शहरी क्षेत्रों से हैं जिनके पास घर पर ही अटैच टॉयलेट सहित एक पृथक हवा और रोशनीयुक्त कमरा मौजूद है। ऐसे मरीज जिनकी आयु 60 साल से कम है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं जैसे बीपी, डायबिटीज, हृदय, किडनी आदि से जुड़े रोग नहीं है। होम आइसोलेट कर रहे मरीजों को अलग कमरे में रहना होगा। उनके खाने के बर्तन एवं कपड़े भी अलग होंगे जिसे वह स्वयं इस्तेमाल कर धोएगा। मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए उसे एक कोविड किट भी दी जाएगी जिसमें दवाएं और निर्देश होंगे। इसके साथ ही मरीज को अपना ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर रखना होगा। प्रतिदिन दिन में दो बार जब डॉक्टर उनसे बात करेंगे तब वे वीडियो कॉल पर ही अपना ऑक्सीजन लेबिल और तापमान चैक कराएंगे। 

लक्षण मिलते ही या संदेह होते ही तुरंत जांच कराएं

सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद और गंध का चला जाना, कई बार कोई लक्षण नहीं मिलता, शरीर का ऑक्सीजन लेबिल जांचते रहें और संदेह होने पर कम से कम 5 दिन आइसोलेट हो जाएं। 5 दिन तक आइसोलेट होने पर 90 फीसदी लोग इसके कैरियर नहीं रह जाते। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर, डॉ. राजकुमार पटेल, डॉ. अनुपमा वर्मा, लोक सेवा प्रबंधक श्री चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. On the board there might be a Player Hand and a Dealer Hand. For a hand to win, its level value must be the one closest to 9. Collect Fish Buffet factors whenever you play on line casino casino.edu.kg video games at Natural8 for as much as} 60% Fixed Cashback. House of Fun doesn't require cost to access and play, nevertheless it additionally permits you to buy virtual items with actual money inside the game. You can disable in-app purchases in your device's settings.

    ReplyDelete