अनुकरणीय कार्यों हेतु किया गया सम्मानित..
दमोह। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर को कोरोना संक्रमण काल में बेहतर सेवाभावी कार्य करने हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 रोटरी इंटरनेशनल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल में अनुकरणीय कार्य किये गए हैं जिसके कारण रोटरी क्लब दमोह को रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
सर्वविदित है कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान रोटरी क्लब दमोह द्वारा निरंतर सेवाभावी किये गए हैं। इस सम्मान को प्राप्त करने में रोटरी क्लब दमोह के सभी सदस्यों एवं दानदाताओं का निःस्वार्थ सहयोग रहा है। इस सम्मान को प्राप्त होने पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशन लाल हुरा,श्री हेमंत मलैया,प्रांजल बजाज, अजित जैन इंजीनियर, शुभम अग्रवाल,सनी कोटवानी, पत्रकार महेंद्र जैन,अमर आहूजा, राजेंद्र सेठिया,राहुल जैन,गोलू असाटी,विशाल जैन,सोनू खत्री,प्रदीप चौरसिया,सनी छाबड़ा आदि सभी रोटेरियन ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 वर्ष 2019-20 श्री रंजीत सिंह सैनी का सहृदय धन्यवाद प्रेषित किया गया है। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं ओड़िसा के 72 रोटरी क्लब शामिल हैं।
0 Comments