समस्त जनपद मुख्यालयों में ऋण वितरण कार्यक्रम
दमोह। 24 सितम्बर 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ग्रामीण पथ विक्रेता परिवारों को 10 हजार रूपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। उक्त अनुक्रम में दमोह जिले में भी समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों में ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला स्तर पर कलेक्टोरेट हाल एवं वीडियो कान्फे्रन्स कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री जी का संदेश सुना एवं यहां प्रतीक स्वरुप कुछ हितग्राहियों को ऋण वितरण भी किया गया। कोरोना काल की विषम परिस्थिति में ग्रामीण स्तर पर पथ विक्रेता के रुप में कार्यरत इन सभी हितग्राहियों को 10 हजार रूपये ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध होने से उक्त परिवारों को अपनी आजीविका सुदृढ़ करने में सहायता मिल सकेगी।
सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने कहा स्ट्रीट पथ वेंडर योजना मुख्यमंत्री जी की प्रेक्षाई योजनाएं है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री जी ने यह योजना प्रदेश में भी लागू की है। उन्होंने कहा इस योजना में अभी तक लगभग 8000 प्रकरण तैयार किये गये हैं, जो बैंकों को फॉरवर्ड किए गए हैं। उन्होंने कहा किस्त छोटी-छोटी रहेगी, आप सभी को सशक्त करने का शासन की मंशा है, सभी से यही आग्रह है हम समय पर किस्त भरें और बाकी योजनाओं का लाभ लें।
जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा तिवारी ने कहा यह पैसा मिल गया है और हमें रखना है, यह पैसा आपको सहयोग निधि के रूप में दिया गया है, आपको इस पैसे से अपना काम शुरू करना है, इसकी ब्याज की राशि मुख्यमंत्री जी चुकाएंगे, बाकी मूल राशि हितग्राही को ही चुकानी पड़ेगी, आप सभी से विनम्र अनुरोध है, आप मूल राशि वक्त पर जमा करें और ऐसी योजना का अच्छे से लाभ उठाएं और अपने धंधे को बहुत आगे ले जाएं आप स्वाबलंबी बनें।
उल्लेखनीय है कि दमोह जिले में राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य 400 के विरुद्ध 1418 हितग्राहियों को एक करोड़ इक्तालीस लाख रूपये का ऋण वितरण कराया गया। विकाखण्ड दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष आलोक अहिरवार, जनपद उपाध्यक्षा श्रीमती मनीषा तिवारी, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक विजय डिके, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्याम गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा, जिला प्रबंधक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विकासखण्ड प्रबंधक प्रदीप उरमलिया सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर 35 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरुप बैंक के ऋण वितरण पत्र सौंपे गए। उल्लेखीय है कि विकासखण्ड दमोह में जिले के सर्वाधिक 417 हितग्राहियों को उक्त ऋण प्रदान किए गए। PRO श्री YA कुरैशी की कलम से
0 Comments