छात्रों ने मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को देखा व सुना
दमोह। 25 सितम्बर 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रतिभावान छात्रों से सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। उक्त अनुक्रम में दमोह जिले में भी एनआईसी व्हीसी रूम से कलेक्टर श्री तरूण राठी सहित प्रतीक स्वरूप 5 छात्र मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का संदेश सुना एवं देखा। यहां प्रतीक स्वरूप 05 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज प्रदेश के 44 हजार छात्रों को लैपटाप का तौहफा दिया। उन्होंने कहा सरकार बच्चों की पढाई में हर सभंव मदद करेगी। श्री चैहान ने कहा 44 हजार छात्रों के खातें में राशि ट्रांसफर हुई है, लैपटाप से पूरा होगा मध्यप्रदेश का सपना। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने छात्रों से वर्चुअल संवाद करते हुये कहा सुबह जल्दी उठना एक तपस्या-साधना हैं, हर बच्चा चमत्कार कर सकता है। उन्होंने कहा प्रतिभाशाली बच्चों की पढाई में बाधा नही पडेगी, उन्होंने कहा पंखो से कुछ नही होता, हौसलों से उडान होती हैं, प्रतिभाशाली बच्चों पर प्रदेश को गर्व हैं। उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुये कहा आप ही इस देश के भविष्य है, यह भी कहा लैपटाप तो एक बहाना था मुझे तो अपने बच्चों से मिलना था। मुख्यमंत्री ने कहा जो व्यक्ति कुछ ठान लेता है, उसे कोई नही रोक सकता, दुनिया में ऐसा कोई काम नही जो हम ना कर सकें, पंडित दीनदयाल इसका प्रमाण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार अपना दायित्व पूरा करेगी, बच्चे अपना काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा हमे प्रधानमंत्री जी पर गर्व हैं, उनके शब्द कोष मे असंभव शब्द नही हैं, आज हमारा भारत सशक्त भारत हैं, यह सब प्रधानमंत्री जी के साहसपूर्ण फैसलों से संभव हुआ हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह ने बताया स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2020 में 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए मेधावी छात्र प्रतिभा योजना अंतर्गत 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्रों को मुख्यमंत्री जी के द्वारा छात्र-प्रोत्साहन के रूप में 25000 रूपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिए उनके खातों में आज वनक्लिक के माध्यम से वितरित की गई। अब पांच परसेंट छूट के बाद अब 80 प्रतिशत अंक वाले छात्रों को भी यह राशि अगले आने वाले दिनों में दी जाएगी, आज केवल 85 प्रतिशत वाले छात्रों को राशि का अंतरण किया गया है। उन्होंने कहा दमोह जिले में 85 प्रतिशत वाले 426 छात्र-छात्राएं एवं 80 प्रतिशत वाले छात्र 662 छात्र-छात्राएं हैं, इस तरह से कुल 1088 छात्र-छात्राएं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होगें।
इस अवसर पर लाभान्वित छात्र हरिओम चैरसिया ने कहा मैं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह का छात्र रहा, मैंने 12वीं क्लास में इस वर्ष 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा 25000 रूपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिए दिए गए हैं, मैं मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, मैं अब आगे की पढ़ाई सागर यूनिवर्सिटी से बीएससी करूंगा, उसके बाद सिविल सर्विसिस की तैयारी करूंगा। मेरा अपने सभी छोटे जूनियर भाई-बहिनों से यही संदेश है, आप मन लगाकर पढ़ो, आपके पढ़ाई में कोई भी बाधा नहीं आएगी, हमारे मुख्यमंत्री जी ने कहा है कोई भी दिक्कत होगी तो उसको दूर करने में हर संभव प्रयास करेंगे, मैं चाहता हूं जल्द से जल्द मैं एक आईएएस अधिकारी बनू।
इसी प्रकार सुश्री बानो ने कहा मैंने 12वी में 95.5 प्रतिशत प्राप्त किए हैं, मैं भोपाल से आगे बीटेक करना चाहती हूं। इसी प्रकार एक अन्य छात्र ने कहा मुख्यमंत्री जी का बहुत धन्यवाद, उन्होंने 25000 रूपये लैपटॉप क्रय करने के लिए दिए हैं, मैं बीटेक करना चाहता हूँ।
इसी प्रकार राजू प्रजापति ने कहा 12वीं कक्षा में 95ः अंक प्राप्त किये है, मुझे मुख्यमंत्री जी द्वारा लैपटॉप क्रय करने के लिए 25000 रूपये की राशि प्रदान की गई है, मैं आगे छत्रसाल यूनिवर्सिटी से बीएससी करके शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करूगां, मेरी माता पिता ने मेरी पढ़ाई में बहुत सहयोग किया, साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मुझे बहुत सहयोग प्रदान किया गया है। इसी प्रकार वैभव राठौर ने कहा मैंने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से कक्षा 12वीं में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, मेरा दमोह जिले में सेकंड रैंक लगा हुआ था, मैं अभी होल्कर विश्वविद्यालय से बीएससी कर रहा हूं, मैं एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहता हूं, मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लैपटॉप क्रय करने के लिए 25000 रूपये प्रदान किये गये है, यह हमारी ऑनलाइन स्टडी के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।PRO श्री YA कुरैशी की कलम से
0 Comments