कालेजों में कोरोना टेस्ट की मांग को लेकर ज्ञापन..
दमोह। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और जनहित को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को एक पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय दमोह को सौपा। जिसके अनुसार जिले के समस्त महाविद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं और एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या भी काफी मात्रा में बढ़ जाएगी इसलिए जिले के सभी महाविद्यालयों के समस्त स्टाफ का कोरोना टेस्ट सैंपल होना चाहिए जिससे इस संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी इस स्टाफ व कॉलेज में आने वाले छात्र भी सुरक्षित रहेंगे।
जानकारी देते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि शासन-प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है पर हर स्तर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि कॉलेज में अधिक संख्या में छात्र आते हैं अतः सावधानी रखना और भी जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग सतत स्क्रीनिंग और जहाँ तक सम्भव हो सभी का टेस्ट करवाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम तिवारी, मनोज आहिरवार, आशीष सेन, हेमंत प्रताप सिंह, सोनू सेन, आमिर खान, विकल्प डिक्सन, हामिद चिश्ती, विनय सेन, मोहम्मद आमिर, प्रीतम ठाकुर, हर्षवर्धन तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अनुराग जाटव, अनिकेत दुबे, अभिषेक ठाकुर, आदित्य आहिरवार, रिषभ, कासिम खान, रवि विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।
0 Comments