Header Ads Widget

क्षमा है विश्व की हर समस्या का समाधान.. वैज्ञानिक सन्त आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के सानिध्य में क्षमावाणी महापर्व के आयोजन के साथ जैन धर्म का पर्युषण महापर्व का हुआ समापन..

क्षमा है विश्व की हर समस्या का समाधान- आचार्यश्री
दमोह। वैज्ञानिक सन्त आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के सानिध्य में क्षमावाणी महापर्व के आयोजन के साथ जैन धर्म का पर्युषण महापर्व का हुआ समापन। क्षमा वाणी पर्व पर आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ने कहा क्षमा वाणी एक आध्यत्मिक पर्व है क्षमा सब शास्त्रों का सार है क्षमा दया का अवतार है।
 ’क्षमा अहिंसा की जननी है, विश्व प्रेम का है आधार, क्षमा समर्थों का जीवन है, बलहीनो को है उपहार, क्षमा दंड से भी बढ़कर है, अपराघी के लिए सुधार, क्षमा भेज देती सिद्धालय, जो सच्चे सुख का है आधार, क्षमा जीवन का परिधान है, क्षमा दिल के रोगी का निदान है,क्षमा जिनशासन का सविधान है, क्षमा सब जीवो का सम्मान है, क्षमा मानवता की पहिचान है, क्षमा जीवो को अभय दान है, क्षमा गाली के बीच में गीत है, क्षमा सब जीवो का मीत है, क्षमा आत्मा का संगीत है, क्षमा से होती दुनिया भर पर होती जीत है, क्षमा धारण करने से परिणाम सुघर जाते है, क्षमा मांगने से बिगड़े रिश्ते सुधर जाते है, मैं क्षमा करता हुॅ और क्षमा मांगता हूं क्योंकि क्षमा धारण करने से भव सागर से तर जाते है। क्षमा सब समस्यों का समाधान है।

 इसके पूर्व मुनि श्री शिवदत्त सागर जी, हेमदत्त सागर जी, सुदत्त सागर जी, सौम्यदत्त सागर जी गुरुदत्त सागर जी महाराज ने एवं क्षुल्लक चन्द्रदत्त सागर, विभद्र सागर, सुभद्र सागर ने क्षमावाणी पर अपने उद्गार व्यक्त किये एंव अपने गुरु के साथ समस्त सहस्थ्य साधुओ से क्षमा याचना की। समाज श्रेष्ठी पण्डित सुरेश शास्त्री, पण्डित विकर्ष शास्त्री, नन्हे मन्दिर के महामंत्री चक्रेश सरार्फ, राजू नायक, मनोज जैन भोपाल, डॉ.आई.सी.जैन, राजेंद्र अटल, आशीष जैन (सोनू) फिरोजाबाद, अनिल फोटो, नेमीचन्द्र बजाज आदि ने आचार्य श्री एवं सघस्थ्य साधुओ एवं समाज से क्षमा याचना की।

Post a Comment

0 Comments