Header Ads Widget

पुलिस आरक्षकों की वेतन वृद्धि को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा..इधर मप्र कन्स्ट्रशन मजदूर महासंघ ने.. पुराना तालाब के सामने नपा कंपलेक्स में साफ सफाई की मांग की..

पुलिस आरक्षकों की वेतन वृद्धि हेतु ज्ञापन सौंपा
दमोह। जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में आज सेवादल के साथियों ने दमोह पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चैहान को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया की पुलिस विभाग की सेवाएं अति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती हैं तथा उन्हें 24 घंटों सतर्क रहकर आम जनमानस की सुरक्षा हेतु अपनी सेवा देनी पड़ती है ऐसे में वह अपने परिवार का ख्याल भी नहीं कर सकते तथा शासन व आम जनमानस की सेवाओं के लिए सजग रहते हैं।
ज्ञापन में दमोह विधायक राहुल सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन के संयुक्त हस्ताक्षर से सोपे ज्ञापन मैं जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत ने मीडिया में कहां की इस कोरोना महामारी के समय पुलिस की सेवा बहुत ही सराहनीय रही तथा उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर आम जनमानस की सेवा की है ऐसे में जहां वह अपने परिवार से दूर रहे वही अल्प वेतन में अपने परिवार का भरण पोषण भी ठीक ढंग से नहीं कर पाए ऐसी स्थिति में शासन को चाहिए की पुलिस की वेतन वृद्धि में  इजाफा किया जाए
 श्री मार्तंड सिंह ने कहा की राजस्थान की सरकार द्वारा पुलिस विभाग में वेतन वृद्धि बढ़ा दी गई है उनका पे स्केल 1900से 2400 कर दिया गया है जबकि मध्य प्रदेश सरकार उनका पे ग्रेड 1900 ही दे रही है। ऐसी स्थिति में दमोह कांग्रेस सेवादल माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग करती है कि मध्य प्रदेश में भी पुलिस आरक्षको को पे ग्रेड 1900 से बढ़ाकर 2400 किया जाए। इस अवसर पर सेवादल के सचिव राजेंद्र दुबे धन सिंह राजेश खरे ध्रुव ठाकुर सहित अन्य सेवादल के साथी मौजूद रहे। 
नगरपालिका के सामने हो रही लाखों की संपत्ति नष्ट
दमोह। पुराना तालाब के सामने नगर पालिका द्वारा बनाई गए कंपलेक्स में कई वर्षों से भैंसों को बांधा जा रह है व भैसों का गोवर और मूत्र तालाब में डाला जा रहा है जिससे तालाब में गंदगी होने से व कचरा सडने के कारण बदबू एवं बीमारी का कारण बनेगी इसलिए कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतनी चाहिए व नगर पालिका प्रशासन भैंसों को वहां से हटाने की शीघ्र कार्यवाही करें की मांग की है।

 नगर पालिका की लाखों की संपत्ति निर्माण में खर्च हुई है वह नष्ट ना हो व्यर्थ ना जाएं और वहां पर भैंसे बधने से जो तालाब में गोवर मूत्र फेंका जा रहा वह न हो। इससे अधिक मात्रा में बैक्टीरिया पैदा हो रहे है जिससे कोरोना फैलने के कारण जन धन हानि होने की अधिक संभावना होगी इसलिए मध्यप्रदेश कन्स्ट्रशन मजदूर महासंघ दमोह के जिला उपाध्यक्ष पं.राहुल पाठक ने श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं नगर पालिका प्रशासन से अपील की है कि शीघ्र ही इस विषय पर कार्यवाही करें एवं साफ सफाई करायें।

Post a Comment

0 Comments