Header Ads Widget

सतना के सिंहपुर में पुलिस लाकअप में मौत मामले में युवा कुशवाहा महासभा ने.. यूपी के आदरस में बलात्कार की घटना के विरोध में अजाक्स संघ ने ज्ञापन सौंपा.. दलित एक्शन कमेटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की..

 युवा कुशवाहा महासभा ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा

 दमोह। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा राष्ट्रीय सहसचिव योगेन्द्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंहपुर थाना के लाकप में बंद निर्दोष स्व.राजपति कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी नारायणपुर सतना को चोरी के झूठे आरोप में मारपीट के साथ सार्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। 

 उक्त घटना में टीआई सहित समस्त दोषी पुलिस स्टाप पर घटना की सीबीआई जांच कराकर दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर उन पर भारतीय दंड सहिता की धारा 302 के तहत अविलंम मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जायें।  पीड़ित परिवार के परिजनों को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान करते हुये परिवार के किसी सदस्य को तत्काल शासकीय नौकरी प्रदान की जायें। परिवार को न्याय न मिलने की स्थिति में कुशवाहा समाज द्वारा मप्र के सभी जिलों में लोकतांत्रिक तरीके से उक्त आंदोलन किये जायेगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

 ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेंद्र कुशवाहा, लीलाधर कुशवाहा, डॉ.सेवक राम पटेल, परसोत्तम कुशवाहा, शिव शंकर कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, सोमनाथ पार्षद, लक्ष्मण पार्षद, चुरामन सरपंच, महेंद्र पटेल, रंजीत कुशवाहा, राजेश कुशवाहा एडवोकेट, गोविंद राम कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, राजा कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, पवन कुशवाहा, डालचंद कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, प्रताप कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा आदि की मौजूदगी रहीं।

 अजाक्स संघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

दमोह। म.प्र.अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) तहसील शाखा दमोह द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। अध्यक्ष मोहन सिंह आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश आदरस के ग्राम धूलगड़ी में बाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा बाल्मीकि को 14 सितंबर की दोपहर खेत में काम करते समय ग्राम के दबंगों द्वारा पहले बलात्कार किया गया व उसके बाद शरीर के विभिन्न अंगों को काटा दिया गया। बच्ची आज भी अलीगढ़ मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है एवं न्याय के लिये चंद सांशे ले रही है। जहां एक ओर पूरा देश बेटी दिवस मना रहा है वहीं दूसरी ओर एक दलित बेटी के साथ दुराचार होता है, ऐसी स्थिति में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा सुनाई जाएं जिस प्रकार पूर्व में अन्य बहिनों को न्याय मिला है इसी तरह मनीषा बाल्मीकि को की न्याय दिलाने की मांग की है। 

 ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ.मोहन सिंह आदर्श अध्यक्ष तहशील अजाक्स, श्री प्रताप रोहित संरक्षक अजाक्स, राज कुमार कछवाहा, विष्णु रोहित, जेएल भारती, प्रीतम अहिरवार, तुलाराम अहिरवार, डॉ.सुभाष अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, पवन अहिरवार, प्रमोद (पप्पू) अहिरवार, तुलसीराम, छोटेलाल अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, बीएल रोहित, पीएल रोहित, आशाराम अहिरवार, अमित कुमार, ओमप्रकाश, नवीन, राकेश घेचरे, पप्पू बाल्मीकि, भोले मास्टर, कोमल मास्टर, मनोज वंशवर्ती, नितिन वंशवर्ती, कैलाश अहिरवार, शैलेन्द्र अहिरवार, ऋषिराज अहिरवार की उपस्थिति रही।

दलित एक्शन कमेटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

दलित एक्शन कमेटी द्वारा अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष बाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा के साथ हुए बलात्कार को लेकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बीड़ी बावरा ने इसकी कड़े शब्दों में इसकी निंदा की एवं जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की बात कही। इस मौके पर दलित एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments