कलेक्टर ने आधार सीडिंग कार्य का जायजा लिया..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज बटियागढ़ जनपद के दूरस्थ अंचलों पर पहुंचकर आधार सीडिंग कार्य का जायजा लिया और कार्य तय समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अपने दौरे की शुरूआत श्री राठी ने ग्राम सैड़ारा से की। यहां पर सचिव हुकुम सेन आधार सीडिंग का कार्य करते पाये गये, उन्होंने बताया अब तक 164 आधार कार्ड फीड कर लिए गये हैं और कार्य जारी है। यह भी बताया कि जिनके आधार नहीं बनें है, उन्हें बटियागढ़ भेजा जा रहा है, वह यहां से नजदीक है।
भ्रमण के दौरान श्री राठी ग्राम खडेरी पहुंचे, यहां पर भी कार्य पंचायत सचिव द्वारा किया जा रहा था, सचिव ने बताया यहां से 162 व्यक्ति बाहर चले गये हैं, वे लॉकडाउन में भी नहीं लौटे, करीब 2 साल हो रहे हैं, वे गांव में नहीं आये। यह भी बताया कि 76 हितग्राहियों के आधार नहीं बनें हैं, ग्राम में आधार बनाने कैम्प भी लगा हुआ है। यहां से कलेक्टर ग्राम आलमपुर, फतेहपुर और ग्राम जांगोपुरा पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री अवधेश चैबे और तहसीलदार सुश्री जानकी उईके मौजूद रहे।
जेल में विधिक साक्षरता शिविर, वृक्षारोपण सम्पन्न
दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीशध् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला जेल दमोह में बंदियों के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संदीप श्रीवास्तव, जेलर एन.एस राणा, जेल स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा उपस्थित बंदियों को संविधान द्वारा प्रदत्त बंदियों के अधिकार धर्मपालन, शिक्षा, निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कोरोना काल में बंदियों को आवश्यक सावधानी बरतने व सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करने आव्हान किया।
इस दौरान उन्होंने सभी बैरकों, महिला सेल का निरीक्षण तथा जेल किचिन का निरीक्षण किया एवं जेल में बंदियों को प्राप्त होने वाली मूलभूत सुविधाओं, आहार, चिकित्सा, विधिक सहायता इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। जिला जेल दमोह में कुल 300 पुरूष व 10 महिला बंदी सहित कुल 310 बंदीगण थे। शिविर के दौरान जेल प्रागंण में वृक्ष वाटिका के समीप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, उपजेल अधीक्षक एवं जेल बंदियों द्वारा पंच-ज अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
टी.बी. मुक्त भारत बनाने विशेष खोज माह-
दमोह। राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 सितम्बर से 20 अक्टूवर 2020 तक नोटिफिकेशन आत्मनिर्भर म.प्र. हेल्थ एण्ड एजुकेशन अभियान के तहत वर्ष 2024 तक टी.बी. मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी द्वारा अभियान के अन्तर्गत जिले में नोटिफिकेशन पखवाडा के आयोजन के लिये जिले की आशा कार्यकर्ताध्ए.एन.एम.ध् एम.पी.डब्ल्यू.ध् बी.सी.एम.,डी.सी.एम. एवं टी.बी. कार्यक्रम के समस्त स्टाफ को टी.बी. रोगियो की पहचान कर उचित इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने निर्देशित किया गया है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन द्वारा बताया गया जिन व्यक्तियों को दो सप्ताह से अधिक खांसी, शाम के समय हल्का बुखार, वजन मे कमी, भूख न लगना इत्यादि लक्षण होने पर नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जा कर अपनी जांच कराये।
0 Comments