Header Ads Widget

कांग्रेस सेवादल ने संस्थापक डॉ.हार्डीकर की पुण्यतिथि मनाई, ज्ञापन आज.. सपा नेता योगेन्द्र कुशवाहा का स्वागत.. मिट्टी के गणेश बना पर्यावरण संरक्षण संकल्प.. हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर विमोचन.. विराट चौरसिया प्रदेश स्तर पर चयनित..

कांग्रेस सेवादल ने संस्थापक डॉ.हार्डीकर की पुण्यतिथि मनाई.. दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में सेवादल के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जिन्होनें हिन्दुस्तानी सेवादल की स्थापना 1 जनवरी 1924 को की थी उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने ध्वज वंदन करते हुए कहा कि सेवादल को कांग्रेस पार्टी की देखरेख में काम करने का काम सौंपा गया था और सेवादल ने सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि डॉ. हार्डीकर जी एक स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थे उस समय सेवादल स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भी भाग लिया आयोजक एवं जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया ने कहा कि सेवादल की भारत के सभी राज्यो में शाखाये है संगठन के समस्त सदस्य अनुशासनत्क रहकर गांधी टोपी पहिनने के लिये जाने जाते है।

प्रदीप पटेल, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, भूपेन्द्र आजवानी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मंजीत यादव, शमीम कुरैशी, अफजल खान, बबलू भट्ट, विजय बहादुर, राजा रौतेला, अमित नामदेव, लाखन सिंह, दिनेश रैकवार, अरविन्द अवस्थी, बसंत कुशवाहा, मुकेश रोहिताश, अजय जाटव, कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, सफल त्रिवेदी ने भी उदबोधन में कहा कि सेवादल का आजादी की जंग में जनसेवा कुर्बानियों त्याग व बलिदान का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस अवसर पर प्रमेश सीरोठिया, सुरेन्द्र हजारी, पप्पू साबिर, शंभु राय, प्रवेन्द्र चंद्राकर, चिन्टू ठाकुर, एके चिश्ती, फरीद खान, राकेश राय, संतोष अहिरवार, बाबु चौहान, प्रदीप अहिरवार की उपस्थिति रहीं।

पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने को लेकर कांग्रेसजन सौंपेंगे आज ज्ञापन.. दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार पूर्व में म.प्र. की कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी और लागू भी की थी। किन्तु भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण अब तक नहीं दिया गया। पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानक पटेल एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बसंत कुशवाहा के नेतृत्व में आज 27 अगस्त 2025 को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट के सामने समस्त कांग्रेस पदाधिकारी कांग्रेसजन एकत्रित होकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेगे। कार्यक्रम में समस्त कांग्रेजनो से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

सपा नेता योगेन्द्र कुशवाहा का स्वागत सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न.. दमोह जबेरा विधानसभा के ग्राम रोड़, बनवार में सम्राट अशोक क्रांति सेना के तत्वधान में आयोजित सम्राट अशोक जन्म जयंती वर्ष महोत्सव एवं युवा नेता योगेन्द्र कुशवाहा को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  बनाये जाने के उपलक्ष्य में जबेरा ब्लाक  अध्यक्ष कल्याण कुशवाहा व उनकी समस्त टीम के द्वारा कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र कुशवाहा का स्वागत ग्राम रोड़ के युवा साथियों ने गर्म जोशी के साथ किया। सपा नेता योगेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन मे समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान मुझे नहीं बल्कि समस्त कुशवाहा समाज को मिला है

मध्य प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा कुशवाहा समाज की संख्या है लेकिन संख्या के अनुसार देश की बड़ी पार्टियों ने कभी समाज को सम्मान नहीं दिया अब समय आ गया है अब तैयार हो जाओ समाजवादी पार्टी आपको हक हिस्सेदारी के साथ सम्मान देने का काम करेगी भाजपा ने हमारे समाज का शोषण किया है पर अब शोषण हम अपने समाज का नहीं होने देंगे अब हमारी जिम्मेदारी है सामाजिक न्याय के तहत हिस्सेदारी मिले। कार्यक्रम में देवराज सूर्यवंशी, साईबाबा, डालचंद कुशवाहा, दीपराज जाटव गोपाल कुशवाहा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, देवा बौद्ध, जादूगर विक्रम दीवान सरपंच, गोविद कुशवाहा आदि युवा साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार महेन्द्र कुशवाहा, साधू कुशवाहा  रामू कुशवाहा द्वारा सामूहिक तौर पर किया।

छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण के संरक्षण हेतु संकल्प लिया..दमोह। नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति सेक्टर सदगुंवा विकासखंड पथरिया के द्वारा माटी गणेश- सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटैल के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमेरिया में किया गया। जहां विद्यार्थियों ने भगवान श्री गणेश की मिट्टी से प्रतिमा बनाई और यह संकल्प लिया कि हम अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी की स्थापना कर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु सहयोग देंगे।

इस दौरान विशेष रूप से विद्यालय प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र राठौर, शिक्षक गोकल प्रसाद अहिरवार, पूरन लाल जाटव, कल्पना पटेल, मनीषा जैन, श्रीमती गीता कुर्मी, संध्या भट्ट, संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल, चंद्रपाल सिंह परिहार,केशव प्रसाद कुर्मी सहित शिक्षकों, संस्था के पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन.. दमोह। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा जारी पोस्टर "हमारा विद्यालय -हमारा स्वाभिमान" का विमोचन विकासखंड पटेरा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आई. एल. अठया द्वारा किया गया । पोस्टर विमोचन में पत्रकार नरेन्द्र बजाज, हाई स्कूल राजाबंदी प्राचार्य  मुकेश गूजरे , संकुल प्राचार्य पटेरा श्रीमती वंदना भोज मेडम ने सहयोग प्रदान किया ।  पोस्टर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साझा संकल्प के बारे में बताया गया । पोस्टर में प्रमुख रूप से यह उल्लेख किया गया है कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है । पोस्टर में राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज पर प्रमुख प्रकाश डाला गया ।
संकल्प का वाचन प्रदेश स्तर पर 1 सितंबर को प्रदेश के सभी विद्यालयों में एक साथ किया जाना है । म.प्र. शिक्षक संघ वि.खं. पटेरा अध्यक्ष अमित जैन के साथ सभी शिक्षक साथियों ने संकल्प का वाचन किया । शिक्षकों में प्रमुख रूप से भागचंद जैन, प्रमोद परौहा, शरद ताम्रकार, देवेन्द्र तंतुवाय, मुलाम सिंह राजपूत, कमलेश शर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा,  माधव पटैल, वृंदावन पटैल, राज ताम्रकार, पंकज जैन, मनोज शुक्ला, चंदन पालीवाल, विवेक नेमा, राजेंद्र जैन, बीरेन्द्र सिंह ज्ञानी प्रसाद अहिरवाल, विक्रांत ताम्रकार ,परसोत्तम पटेल, राजेश पटेरिया, निर्मल सिंह के साथ सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही ।
विराट चौरसिया प्रदेश स्तर पर चयनित..दमोह। सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर के छात्र विराट पिता ललित चौरसिया ने चित्रकला में कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
जिला स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद विराट चौरसिया ने संभाग स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल करके अपने परिवार तथा स्कूल को गौरांवित किया है इनका चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में होने पर शुभचिंतको द्वारा बधाई देते हुए शुभाशीष प्रदान किया है।

Post a Comment

0 Comments