Header Ads Widget

विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जबेरा जनपद के ग्राम गुबरा में.. खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया.. गुबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत.. 198 प्रधानमंत्री आवास बनकर कर तैयार..

 विधायक धर्मेंद्र सिंह ने गुबरा में कराया गृह प्रवेश
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक लाख 75 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन किया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जबेरा जनपद के ग्राम गुबरा में खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी तक 198 प्रधानमंत्री आवास बनकर कर तैयार हुए 84 अनुसूचित जाति हितग्राही, 80 आदिवासी हितग्राही 53 अन्य हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हुए हैं।
अवसर पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समाज में शोषित वंचित पीड़ित समाज के कल्याण के लिए 2022 तक प्रत्येक वह परिवार जो कच्चे मकान में रहता है, उसे पक्का मकान बनाकर देना भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य जिससे समाज में जीवन स्तर में सुधार हो और 2022 तक प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल देना भी प्रधानमंत्री का सपना है जो 2022 तक पूरा होगा साथ ही 2011 के सर्वे में छुटे हुए लोगों का प्रधानमंत्री आवास प्लस मैं हितग्राहियों के नाम जोड़े गए हैं जो जबेरा जनपद क्षेत्र में 14540 इस तरह जबेरा जनपद क्षेत्र में 25000 आवास बनकर तैयार होंगे जो गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे।
इस अवसर पर जनपद के सीईओ अवधेश प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा बनवार मंडल अध्यक्ष शीतल राय नोटा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जिला मंत्री खड़क सिंह मनदीप यादव रवि शंकर बाजपेई रामस्वरूप राय राजा भैया मुलायम जैन राजू राय संतोष अवस्थी राकेश नेमा हेमराज साहू गोविंद यादव अर्जुन राय सुरेंद्र अवस्थी जय राम साहू पवन अग्रवाल चमन ठाकुर अखिलेश जैन सरपंच गुबरा एसएल झारिया रामजी राय करीम खान बबलू रैकवार दिनेश अवस्थी उपयंत्री एनके अहिरवार प्रधानमंत्री आवास परियोजना अधिकारी मिश्रा जी स्वच्छता अभियान से धर्मेंद्र रजक अंकित दुबे गोपाल पटेल उमराव सिंह ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे आभार सभी लोगों का जनपद पंचायत के सीईओ अवधेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। 
इसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन गुबरा में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने और समस्त हितग्राहियों अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के हितग्राहियों के साथ ऑनलाइन गृह प्रवेश का संबोधन सुना और देखा नए घर पाकर समस्त हितग्राही प्रसन्न और आनंदित हुए। 

Post a Comment

0 Comments