जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा हमें परिस्थिति को अपनाना चाहिए और अपनी कार्यवाही लगातार आगे बढ़ाना चाहिए, अभी लॉकडाउन के समय से ही पुलिसकर्मियों ने जिस प्रकार से लंबे समय तक अपना सहयोग दे रहे है, साथ ही जिलेवासियों ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों का साथ दिया, सहयोग किया, जिले वासियों का धन्यवाद। उन्होंने कहा सैनिटाइजर कार्य संस्थाओं पर मत छोड़िए, अभी फिर से जिले में सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है, पंचायतें 2 दिन के भीतर शत-प्रतिशत सैनेटाईज करें, हमें अपने स्तर से बचाव और उनके साधन ढूढ़ने पडेंगे, ताकि चिकित्सालयों पर ज्यादा बोझ ना बढे जिनके पास काम नहीं है, उनको काम मिले ये अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है तभी हम सरकारी योजनाए सभी को राहत दे पायेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल ने जिला अस्पताल में एक्सरे हेतु टेक्नीशियन रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा इसके मानदेय की चिंता ना करें, तत्काल कार्रवाही कर लें। श्री पटैल ने जल निगम के अधिकारियों से कहा समूह जल प्रदाय योजनाओं के तहत उन गांव में पहले पानी पहुंचायें जिन गांव में सबसे ज्यादा जहां पेयजल की समस्या है। बैठक में पिछली बैठक का कार्यवाही विवरण और की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक के दोरान कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मनरेगा की प्रगति की समीक्षा, जल संसाधन द्वारा जलाशयों में जल की उपलब्धता, जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति का पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया गया। श्री पटैल ने सभी संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये।
दमोह। कैसे हम इस परिस्थिति को पार कर सके, अभी कोई भी दावा नहीं कर सकता कि कोरोना काल कितने दिन और चलेगा, यह स्वभाविक है 100 वर्षों में कभी भी दुनिया के सामने इतनी बड़ी विषमपरिस्थिति नहीं आई, हम भाग्यशाली हैं कि हम इस परिस्थिति को पार करने की स्थिति में है। इस आशय की बात केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा चुनौती बड़ी है, हमारी जनसंख्या में 01 प्रतिशत भी यदि संक्रमण हुआ तो आप कल्पना कीजिए लगभग ढाई करोड़ के आसपास हो जाएगा।केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा हम जिले स्तर पर बैठकर मूल्यांकन कर पा रहे हैं, यदि हमारे पास 108 बेड है तो हम 100 में ऑक्सीजन दे पा रहे हैं, चिकित्सा कि हमारे जो परिस्थितियां थी, उन में इजाफा हुआ है, यह अपने आप में कमाल का कार्य है, जब शांति का काल था, तब हम उस परिस्थिति तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन आज कोरोना काल भी सामने है और हम उस कमी को पूरी कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर भी संक्रमित हुए हैं, दूसरे फेस में हम उनको भी अब थका हुआ देख रहे हैं, क्योंकि लगातार कोई लंबे समय तक कितनी देर तक कार्य करेगा, आप अपने स्तर पर सोचिए यदि आपके परिवार में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो तो आप उसको छू भी नहीं सकते, इसलिए उस नजरिए से देखेंगे तो हमें शिकायत नहीं रहेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा हमें परिस्थिति को अपनाना चाहिए और अपनी कार्यवाही लगातार आगे बढ़ाना चाहिए, अभी लॉकडाउन के समय से ही पुलिसकर्मियों ने जिस प्रकार से लंबे समय तक अपना सहयोग दे रहे है, साथ ही जिलेवासियों ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों का साथ दिया, सहयोग किया, जिले वासियों का धन्यवाद। उन्होंने कहा सैनिटाइजर कार्य संस्थाओं पर मत छोड़िए, अभी फिर से जिले में सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है, पंचायतें 2 दिन के भीतर शत-प्रतिशत सैनेटाईज करें, हमें अपने स्तर से बचाव और उनके साधन ढूढ़ने पडेंगे, ताकि चिकित्सालयों पर ज्यादा बोझ ना बढे जिनके पास काम नहीं है, उनको काम मिले ये अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है तभी हम सरकारी योजनाए सभी को राहत दे पायेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल ने जिला अस्पताल में एक्सरे हेतु टेक्नीशियन रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा इसके मानदेय की चिंता ना करें, तत्काल कार्रवाही कर लें। श्री पटैल ने जल निगम के अधिकारियों से कहा समूह जल प्रदाय योजनाओं के तहत उन गांव में पहले पानी पहुंचायें जिन गांव में सबसे ज्यादा जहां पेयजल की समस्या है। बैठक में पिछली बैठक का कार्यवाही विवरण और की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक के दोरान कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मनरेगा की प्रगति की समीक्षा, जल संसाधन द्वारा जलाशयों में जल की उपलब्धता, जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति का पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया गया। श्री पटैल ने सभी संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री राठी ने कोविड-19 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विधायक राहुल सिंह, विधायक पीएल तंतुवाय, कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments