शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद विमल लहरी को याद किया
दमोह। डाॅ.अग्रवाल उ.मा. विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया इस मौके पर प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं विद्यालय के पूर्व प्राचार्य विमल लहरी को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। संस्था के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने संस्था के सचिव विमल लहरी को अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान शिक्षक थे उन्होंने शिक्षा एवं शिक्षक के हित के लिए अपना सर्वस्थ अर्पण कर दिया। उन्होनें विघालय के चहुॅंमुखी विकास में अपना हर सम्भव प्रयास एवं योगदान दिया। उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष चैरसिया, जोसफ ऐटोनी, पी.के. पांडे, सुनील वेजीटेरियन एवं सुंदन विश्वकर्मा की उपस्थिती रही।तेजगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र में किया पौधारोपण..
दमोह। शिक्षक दिवस पर उपस्वास्थ्य केंद्र तेजगढ़ परिसर में अमन यंग क्लब तेजगढ़ के सौजन्य से शिक्षक स्व. आमीन खान की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। ज्ञात हो कि शिक्षक स्व. आमीन खान खुद स्वयं प्रकृति प्रेमी रहें हैं, और खेलों और प्रकृति से उनको हमेशा से लगाव रहा है। उन्होंने कबड्डी और एथलिटिक्स मैं सैंकड़ों राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक मनोहर सिंह बताया कि एक वृक्ष अपने जीवन में 22 लाख रुपये की कीमत का योगदान प्रदान करता है तथा जो व्यक्ति को अपने व्यवस्थित जीवन निर्वहन की आवश्यकता होती है, उसमें पेड़ों का विशेष महत्व होता है तथा ऐसे कारण भी बताये जो वृक्षों की कमी के कारण मानव जीवन को एक अभिशाप के रुप में उसी प्रकृतिक में देखने को मिल रहा है। समाजसेवी मोनू दीक्षित ने बताया कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, शिक्षक के कंधों पर पूरे राष्ट्र के निर्माण का भार होता है।
इस अवसर पर अमन यंग क्लब तेजगढ़ के सौजन्य से कटहल, नीम, बरगद, अशोक, जामुन, मउआ, जैसे फलदार व औषधी पौधों का रोपण किया गया। अमन यंग क्लब मीडिया प्रभारी धनकुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि शिक्षक शोयब खान ने उपस्वास्थ्य केंद्र तेजगढ़ के सौंदर्य करण के लिए गोद लिया है। जिसके तहत समय समय पर फूलदार, शोभादार पौधे लगाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में शिक्षक मनोहर सिंह, शंकर लाल, सुशील यादव, गौरी शोऐब पठान, मोनू दिक्षित, धनकुमार विश्वकर्मा , शिवम शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से द्रोपती रजक, विनीता रैकवार, रजनी वासनिक, हेतराम, बंदना बैन, दीपा नाथ ,पुलिस स्टाफ से मुंशी त्रिभुवन, राकेश पाठक आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments