लोधी क्षत्रिय समाज ने शिक्षकों का सम्मान किया
दमोह। जिला लोधी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी समुदायक भवन में शिक्षक दिवस मनाया। जिसमे सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर तिलक लगाकर दीप जलकर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला कार्यकारी अध्यक्ष खिलान सिंह जी ने बताया कि भारत के इतिहास में 5 सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है क्योंकि देश की द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।युवा अध्यक्ष दयालु ठाकुर ने बताया की 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ.राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है पूरे देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले डॉ.राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। शिक्षक नारान सिंह ने शिक्षकों के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। युवा सचिव जागेश्वर सिंह ने अपनी बात में कहा कि हर साल की तरह इस बार भी 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। डॉ.एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे। यह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारो पर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों शिक्षिका का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। जिसमें बीआरसी पदम सिंह, खिलान सिंह, केंद्रीय विद्यालय प्रचार्य श्री नारान सिंह एवं श्रीमती रश्मि ठाकुर का समाज के सभी लोगों ने सम्मान किया एवं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में दयालु सिंह, दिव्या ठाकुर, मनोज सिंह, हरि सिंह, जागेश्वर सिंह, अमर सिंह, महीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह आदि युवाओं की उपस्थिति रही।अग्रवाल महिला महासभा ने किया ओनलाईन सम्मान
दमोह। अग्रवाल महिला महासभा दमोह द्वारा वर्ष भर अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं इसी क्रम में प्रतिवर्ष अग्रवाल समाज के रिटायर्ड शिक्षक का शिक्षक दिवस पर सम्मान किया जाता है। शिक्षक एक दिया के समान होता है जो स्वयं जलता है और दूसरों को प्रकाशवान करता है इस वर्ष विषम परिस्थितियां होने के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाइन रखा गया सन 2013 में सरदार पटेल स्कूल से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री श्याम नारायण अग्रवाल को इस संस्था के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
सभी सदस्यों को पहले टीम लिंक जोड़ा गया और सभी ने इनके सम्मान में कविताएं ,भजन तथा गीत गाए। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल, संगीता, सुषमा, अनुलेखा तारामणि सुमित्रा मीना किरन डॉ आभा अंजलि वंदना रिद्धि ज्योति अर्चना रीता गीता मंजू कंचन दीप्ति महिमा रूपा गरिमा मंजू( रमेश) ज्योति (नीरज) अंजली (अनंत)रश्मि कोमल रानू अर्पणा तथा रवि अग्रवाल, विकास,तथा कृष्ण कांतआदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में महासभा की सदस्य श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया।
0 Comments