Header Ads Widget

मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने.. प्रदेश के सभी जिलों में दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपे.. इधर मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने नवांगतुक कार्यपालन अभियंता से मुलाकात की..

मुख्य मंत्री और मुख्य सचिव के नाम से ज्ञापन सौपे
भोपाल/ दमोह। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने आज प्रदेश के सभी जिलों में अपनी दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में, जिसमे निर्माण विभागों के 28 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके उपयंत्रियों को सहायक यंत्री का पद नाम देना एवं संविदा उपयंत्रियों और निचले पदों पर कार्यरत डिप्लोमाधारियों को विभागों में उपयंत्रियों के रिक्त पदों पर नियमित करने की मांगों को लेकर संबधित जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री और मुख्य सचिव के नाम से ज्ञापन सौपे। 
इसी क्रम में संघ द्वारा दमोह जिले में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री आनंद कोपरिया को जल संसाधन विभागीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं दमोह जिले के संघ द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त जीपी पाठक भोपाल के नेतृत्व में जिले के उपयंत्रियों ने अपना मांग पत्र सौपा। इस अवसर पर श्री जे पी दुबे, एच डी शर्मा, मनीष राय, विनय जैन,शुभम टंडन,आदित्य दुबे सहित अनेक विभागों के उपयंत्री उपस्थित रहे।
मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने मुलाकात कीदमोह।  मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन शाखा के द्वारा क्षेत्रीय सचिव लक्ष्मण सिंह राजपूत के नेतृत्व में नवांगतुक कार्यपालन अभियंता श्री ओपी सोनी दमोह दक्षिण संभाग का स्वागत कर सौजन्य भेंट की गई। बैठक में यूनाइटेड फोरम के संयोजक इंजी सुजीत श्रीवास्तव अध्यक्ष संजय पलनीटकर कालीचरण पटेल इंजी हृदेश चतुर्वेदी आर के विश्वकर्मा भवानी असाटी मनीष दुबे आदि उपस्थित रहे। फेडरेशन एवं फोरम के द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया एवं कर्मचारियों की समस्याओ के निराकरण हेतु अपेक्षा की गई। इस अवसर पर इंजी श्री ओ पी सोनी द्वारा सबके साथ मिलकर काम करने एवं कर्मचारियों की समस्याओ का समय समय पर निराकरण करने की बात कही गई। बैठक बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments