टोटल केस 2335, ठीक हुए 2074 रिपोर्ट, मौत 69..
दमोह। जिले में 22 नवंबर को सिर्फ 6 पोजेटिव रिपोर्ट सामने आई हैं। जिसकी वजह रविवार होने की वजह से कम सेंपलिंग और कम जांच होना माना जा रहा है। जबकि पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या बढ़कर 784 तक पहुंच गई है। इधर मेडिकल बुलेटिन में एक और मरीज की मौत से कोरोना से मौत का आंकड़ा 69 अपडेट किया जा चुका है।
22 नवंबर को जो 6 रिपोर्ट सामने आई है उनमें चार शहर के विभिन्न इलाकों से है जबकि दो ग्रामीण क्षेत्र से। विजय नगर, सिंधी कैंप, बजरिया वार्ड और जबलपुर नाका आम चोपड़ा के अलावा जबेरा तथा कुम्हारी के एक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनको मिलाकर अभी तक के कोविड-19 केस बढ़कर 2335 हो गए हैं। इधर 4 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2074 हो गया है। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक जांच हेतु भेजे गए प्रकरण 416 87 है जबकि रिपोर्ट प्राप्त 40903 है इस तरह अभी 784 रिपोर्ट आना बाकी है।
0 Comments