गुमटी, दूध, दही, पनीर की दुकानों को हटाने की कार्रवाई
दमोह। देवउठनी ग्यारस के पूर्व घंटाघर पर बूंदा बहू मंदिर के समीप से गुमटीनुमा दूध पनीर की दुकानों को हटाने की कार्यवाही नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुहिम चलाकर की गई है। ग्यारस के मौके पर होने वाले आयोजनों के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन के आग्रह पर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई किया जाना माना जा रहा है।
नगर के घंटाघर इलाके में मंदिर की दीवाल से लंबे समय से दूध, दही, पनीर, घी सहित चाय की दुकानें संचालित थी। करीब 5 साल पूर्व अतिक्रमण अभियान के दौरान भी यहां की दुकानों को हटा दिया गया था लेकिन बाद में अस्थाई तौर पर फिर से यह दुकान है जम गई थी जिसको लेकर मध्य प्रदेश द्वारा पूर्व में भी आपत्ति दर्ज कराई गई थी वहीं मंदिर जी की भव्यता भी इससे प्रभावित हो रही थी साथ ही यहां स्थित कुएं के पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे थे।
नगरपालिका तथा प्रशासन के अमले के सोमवार सुबह अचानक यहां पहुंचने के बाद दुकानों को हटाने के निर्देश से हड़कंप के हालात बनते देर नहीं लगी। बाद में प्रशासन के सख्ती भरे रवैए को देखकर दुकानदार खुद अपनी दुकान हटाते नजर आए। प्रशासनिक अमले ने मागंज स्कूल तथा बाल विनोद स्कूल के समीप पहुंचकर वहां का भी जायजा लिया और वहां के अतिक्रमण धारियों को 24 घंटे में कब्जे हटाने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बबीता राठौर, नगर पालिका सीएमओ राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा। वही डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी एवं एसडीएम गगन बिसेन मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए चर्चा की। पुलिस विभाग से सीएसपी अभिषेक तिवारी के साथ कोतवाली पुलिस स्टाफ व बल भी मौजूद रहा।
0 Comments