Header Ads Widget

बांदकपुर धाम में कोरिडोर निर्माण के सम्बन्ध में शिवभक्तों की बैठक.. गैसाबाद में जनपद सदस्य हेतु मतदान आज.. विधायक श्री मलैया ने छात्राओं को साइकिल बांटी.. विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान प्रारंभ..

कोरिडोर निर्माण के सम्बन्ध में शिवभक्तों की बैठक

दमोह। प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र श्री जागेश्वर धाम बांदकपुर में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बांदकपुर धाम में श्रीजागेश्वर लोक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमि पूजन पूज्य संतों की उपस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया है। बांदकपुर धाम के प्रति लाखों धर्म प्रेमियों , शिवभक्तों की अटूट आस्था श्रद्धा भोले बाबा के दरबार से जुड़ी हुई है । कॉरिडोर निर्माण की खबर से सभी भक्तों, धर्म प्रेमियों में बड़ी ही प्रसन्नता एवं उत्सुकता बनी हुई है। निर्माण कार्य से जुड़े अनेक विषय निर्माण कार्य की गति, गुणवत्ता, वर्तमान स्थिति आदि विषयों को लेकर धर्म प्रेमियों में अनेक चर्चाएं चल रही है। जनमानस को प्रमाणिक जानकारी का अभाव भी देखा जा रहा है।

जिसको लेकर बांदकपुर धाम के विकास व्यवस्था और कॉरिडोर निर्माण को लेकर वर्षों से संघर्ष प्रयास कर रहे शिवभक्तों ने एक महत्वपूर्ण बैठक बांदकपुर धाम की पर्यटन धर्मशाला में श्रावण मास को आयोजित की ।बैठक में जिले भर से अनेक समर्पित धर्म प्रेमियों की उपस्थिति रही ।बैठक की अध्यक्षता संघर्ष अभियान के प्रमुख सदस्य सतीश तिवारी ने की जिन्होंने कहा कि भोले बाबा की नगरी में हो रहे इस पवित्र पुण्य ऐतिहासिक कार्य में हम सभी को जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, मंदिर ट्रस्ट कमेटी, शासन प्रशासन, निर्माण एजेंसी से जुड़े सदस्य और शिवभक्तों में आपसी चर्चा सामंजस्य बनाने और कार्य करने की आवश्यकता है।अभियान से जुड़े युवा सक्रिय सदस्य कृष्णा पटेल ने बैठक में उपस्थित जनों को निरंतर समर्पित भाव से सेवा समय और तत्परता से सहयोग करने की बात रखी। बैठक में उधम सिंह लोधी ने संस्कृति पर्यटन मंत्री जी से मिलकर शीघ्र चर्चा की बात की। बैठक के बाद उपस्थित सभी धर्म प्रेमियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जिसके दौरान अनेक निर्माण संबंधी जानकारी मिली। 

जिसको शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल संस्कृति पर्यटन मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी जी के यहां पहुंचाएगा और मंदिर कमेटी को भी विषय की जानकारी दी जाएगी ।बैठक संबंधी पूरी तैयारी शंकर गौतम ने की व उपस्थित सभी भक्तजनों का आभार जताया साथ ही निरंतर उपस्थित सेवा समय देने के लिए निवेदन किया। बैठक के लिए स्थान सेवा बांदकपुर के वीरू नेमा ने प्रदान की।भोले बाबा की नगरी को व्यवस्थित सुंदर दिव्य स्वरूप देने के लिए जिले भर से अनेक भक्तों की उपस्थिति रही ।जिसमें सतीश तिवारी, कृष्णा पटेल, उधम सिंह लोधी, छुट्टन यादव ,विनय असाटी पत्रकार, जटाशंकर धाम से पंडित मोनू पाठक, बजरंग दल से गोलू चौबे गूंजी, पवन राय, नितिन तोमर, केशव साहू, तुलसीराम तिवारी, अरविंद पाठक, निहाल सिंह राजपूत, सुग्रीव अहिरवाल, निर्देश अवस्थी, बाबू शर्मा, जमुना चौबे पत्रकार, शंकर गौतम, राम गौतम सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही।

गैसाबाद में जनपद सदस्य हेतु मतदान आज.. दमोह। एसडीएम रिटर्निंग ऑफिसर राकेश सिंह मरकाम ने निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के समय सारणी अनुसार जनपद हटा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 गैसाबाद में जनपद सदस्य का आज 22 जुलाई को हमारे यहाँ पर मतदान प्रारंभ होगा जिसकी समय अवधि सुबह 07 से लेकर अपरान्ह 03 बजे तक है।

श्री मरकाम ने कहा सभी दल आज सकुशल अपने.अपने मतदान केन्द्रों में पहुँच गए हैं और हमारी तैयारी अंतिम रूप ले रही है सभी व्यवस्थाएँ हमने सुनिश्चित कर ली है हमारे बीच में राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक महोदय और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम भी उपस्थित है उन्होनें सभी केंद्रों का दौरा किया है और इस बार पेपरलेस इलेक्शन हो रहे हैं उसमें हम लोगों को एक नया अनुभव होगा और इसी के माध्यम से सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

विधायक श्री मलैया ने छात्राओं को साइकिल बांटी.. दमोह। पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया आज शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद किया।

उन्होंने कहा यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं। साइकिल मिलने से छात्रों को विद्यालय आने जाने में सुविधा होगी। छात्र बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई दूरी की वजह से नहीं छोड़ेंगे और अपने भविष्य को मजबूत करते हुए सपनों को साकार करेंगे। दमोह विधायक श्री मलैया ने शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में कक्षा 09 की 30 छात्राओं को साइकिल वितरण किया।   

विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ.. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला दमोह में विद्यालीन सदस्यता प्रारंभ की गई जिसमें जिले के अनेकों विद्यालयों में कार्यकर्ताओं का जाना हु एवं सदस्यता के दौरान अनेकों छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया सदस्यता के दौरान छात्रों को नई शिक्षा नीति 2020 एवं विकसित भारत पर अनेकों जानकारी दी एवं छात्रों से उनके भविष्य की आगामी योजना हेतु भी चर्चा की..

महाकौशल प्रांत का यह सदस्यता अभियान 21 से 31 जुलाई तक जिले भर में अनेक विद्यालयों में निरन्तर चलेगा जिसमें प्रमुख रूप से जिला संयोजक नमन शांडिल्य भाग संयोजक सत्यम राजपूत अजीत विश्वकर्मा हेमंत ओम श्रीवास्तव निखिल रजक शौर्य साहू अंतरिक प्रभांशु एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे..

Post a Comment

0 Comments