Header Ads Widget

मेले में बांदकपुर आये गरीब यात्री को सोते समय वाहन ने कुचला.. पीड़ित को मुआवजा दिलाने शिवभक्तों ने दिया जिला प्रशासन को ज्ञापन.. इधर पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ हटा ब्लाॅक की कार्यकारिणी का हुआ गठन..

 मुआवजा दिलाने शिवभक्तों ने दिया जिला प्रशासन को ज्ञापन..

दमोह। बांदकपुर धाम मेले के समय हजारों शृद्धालुजन भक्तजन बांदकपुर धाम आते हैं। इस वर्ष भी बसंत पंचमी को हजारों की संख्या में यात्री आये हुए थे जिनमें कांवड़ यात्री भी नर्मदा जल लेकर आये हुए थे। हर बार की तरह इस बार भी आम शृद्धालुजनों को रात के समय खुले में ठंडी में सोने को मजबूर होना पड़ा। अनेक लोगों को न धर्मशाला मिली, न कपड़े , न साफ पानी, न लाइट अंधेरे में खुले में यात्री रात बिताने को मजबूर दिखे। जबकि धर्मशालाएं अब भी किराये से चल रही हैं कुछ बंद पड़ी रहती हैं। केवल कुछ तीन सेड यात्रियों को खुले रहते हैं। जो हजारों यात्रियों को नाकाफी हैं।

 इसी भीड़ में एक यात्री भी अपने परिवार सहित भोलेनाथ के दर्शन करने आया था साथ एक छोटी सी दुकान भी मेले में लाया था कि दो पैसा कमा कर परिवार पालेगा वह यात्री धर्मशाला आदि न मिलने के कारण खुले में बाहर सड़क किनारे सो गया जिसे अज्ञात वाहन कुचल कर चला गया। स्थानीय पुलिस चैकी प्रशासन ने पीड़ित को जिसका नाम लल्ला लोहरगड़िया है रात्रि में ही दमोह अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसको ठीक इलाज न मिलने एवं पैसा न होने के कारण वह छतरपुर चला गया। राम गौतम को सूचना मिलते ही अस्पताल पीड़ित को देखने गए। 

वही शिवभक्तों ने पीड़ित को मुआवजा दिलवाने के लिए जिला प्रशासन दमोह एसडीएम, दमोह अपर कॉलेक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर को ज्ञापन देकर मन्दिर कमेटी से पीड़ित को मुआवजा देने की बात रखी। क्योंकि मन्दिर कमेटी की घोर लापरवाही के कारण ही हजारों यात्रियों को खुले में बाहर सोने मजबूर होना पड़ा। जबकि शिवभक्त अनेक बार मन्दिर कमेटी के पंकज हर्ष श्रीवास्तव को आम शृद्धालुजनों को होने वाली परेशानी बतला चुके हैं। लेकिन मन्दिर कमेटी आम शृद्धालुजनों को ही मूलभूत सुविधा देने से बच रही है। और मन्दिर में आने वाले लाखों रुपये कहा लगाए जा रहे ये आम लोगों को पता नही । 

राम गौतम ने जिला प्रशासन से ट्रस्ट द्वारा मुआवजा पीड़ित को दिलाने की मांग के साथ ही दोषी कमेटी सदस्यों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही स्थानीय सांसद प्रह्लाद पटैल एवं पूर्व विधायक राहुल सिंह से भी पीड़ित को न्याय दिलाने की अपील की। घटना की रात्रि राहुल सिंह बांदकपुर में ही थे। ज्ञापन देने वालों में राम गौतम, मोनू पाठक जटाशंकर , हरवंश राठौर, कमलेश दुबे, अजय मिश्रा, मनीष राजोरिया मारवाड़ी मन्दिर दमोह ,चटन पटैल सहित अनेक शिवभक्तों की उपस्थिति रही। 

पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ हटा ब्लाॅक की कार्यकारिणी का गठन

दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ की एक बैठक का आयोजन चंडीजी मंदिर हटा में किया गया। जिलाध्यक्ष पं.राहुल पाठक मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष का मंत्रोच्चार एवं पुष्पामाला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन व पूजन अर्जन कर बैठक आरंभ हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष पं.राहुल पाठक ने हटा ब्लाॅक की कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्व सम्मति से पं.श्री ब्रजेश पिड़हा को पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ हटा ब्लाॅक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया एवं पं.श्री दयाशंकर विदुआ को हटा नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री पं.हरिशंकर पाण्डे हटा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.हरिराम पाण्डेय, युवा अध्यक्ष पं.जितेंद्र प्यासी, मंत्री पंडित हरिशंकर पांडे, बृजेश पिंडहा, दया शंकर विदुवा,  संदीप गौतम हटा, हेमंत चैहान, राकेश पाठक, रामकिशोर उरमरिया, रितेश गौतम, विनय दुबे, दीपक गर्ग, गौरव बड़गैया, रत्नेश पांडे, हितेश बड़गैया, कैलाश परोहा, रामकृपाल दुबे, दिनेश तिवारी, रामअवतार कुंडलिया, पंडित हरिशंकर पांडे, जगदीश तिवारी, संदीप गौतम, जितेंद्र प्यासी, हरिराम पांडेय, कुलदीप डिम्हा, अक्षय गर्ग, रामनारायण पांडे, रघुनंदन पांडे की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments