श्री बड़ी देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का हवन पूजन से समापन..
दमोह। नगर के श्री बड़ी देवी मंदिर में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन आज हवन की पूर्णाहुति के साथ संपंन हुआ। इस अवसर पर भक्तजनों ने हवन पूजन करके धर्मलाभ अर्जित किया।
पुजारी आशीष कटारे ने बताया कि हवन पूजन के बाद भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। इस तीन दिवसीय आयोजन में 12 ब्राह्मणों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती के 121 पाठ किए गए और आज एक पाठ का हवन पूजन होकर भक्तों ने प्रसादी भंडारा ग्रहण किया।
ब्राह्मण समाज का संभागीय महासम्मेलन 28 फरवरी को
दमोह। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला शाखा की बैठक पं.श्यामाचरण पटेरिया की अध्यक्षता में जटाशंकर धाम में आयोजित हुई। प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि इस बैठक में 28 फरवरी रविवार को बड़ी देवी मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले ब्राह्मण संभागीय महा सम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। इस हेतु विभिन्न समितियां गठित कर उन्हें दायित्व सौंपे गए।
पं.लखन लाल तिवारी, आरके मिश्रा, देवदत्त उपाध्याय, गजेंद्र चैबे, ऋषि उपाध्याय, सतीश तिवारी, मोनू पाठक, कमलेश भारद्वाज, राम नारायण गर्ग, लक्ष्मीकांत तिवारी, मुकेश पांडे, मनोज देवलिया, आशीष राजोरिया, श्रवण पाठक, परसू चैबे, राम गौतम, अभिषेक डिमहा ने समय पूर्व आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने, व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिक से अधिक विप्र बंधुओं को शामिल कर सम्मेलन सफल बनाने की अपील की, धीरेंद्र चैबे ने परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी। बैठक में समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं की मौजूदगी रही।
0 Comments