तीन दिवसीय जिनवाणी आस्थाप, वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण, तिलक महोत्सव 4 फरवरी से..
दमोह। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर पथरिया रेलवे स्टेशन से 7 किलोमीटर की दूरी केरबना बंडा सड़क मार्ग पर स्थित श्री जिन शासन के अनुयाई विशुद्ध अध्यात्मवादी रत्नत्रय विभूषित आचार्य श्रीमद् जिन तारण तरण मंण्लाचार्य जी महाराज की बिहार स्थली श्री तारण तरण दिगंबर जैन अतिशय तीर्थक्षेत्र निसई जी सूखा में आगामी4 से 6 फरवरी तक तीन दिवसीय श्री जिनवाणी जी अस्थाप, वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण, वेदी सूतन एवं तिलक महोत्सव का आयोजन गुरु वाणी की प्रभावना में अग्रसर तारण समाज के गौरव गुरुवाणी के इतिहास रत्नाकर अध्यात्म रत्न बाल ब्रह्मचारी बसंत महाराज जी बाल ब्रह्मचारी आत्मानंद जी के मंगल सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है। मांगलिक कार्यक्रम प्रतिदिन श्रद्धेय ब्रह्मचारी महाराज ससंघ एवं ब्रह्मचारी बहनों व विद्वान जनों की श्रंखला में प्रातः 6:00 सामूहिक ध्यान एवं प्रभात फेरी, मंदिर विधि, प्रवचन, आरती एवं शिरोमणि संरक्षक व आमंत्रित अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम संपन्न होगा। प्रथम दिवस गुरुवार को कलश स्थापना एवं ध्वजारोहण एवं वेदी सूतन परिवारों का सम्मान। रात्रि में श्री तारण तरण नाट्य मंडल पथरिया एवं पंच दीप्ति बालिका मंडल तेंदूखेड़ा द्वारा प्रस्तुति।
द्वतीय दिवस गुरुवार को श्री जिनवाणी जी पालकी शोभायात्रा एवं कलशारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा एवं रात्रि 9:00 बजे से संयोजक सुनील समैया बीना एवं ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा विराट कवि सम्मेलन। तृतीय दिवस शनिवार को वेदी सूतन तिलक महोत्सव संपन्न होगा।रात्रि में आयोजक परिवार द्वारा सभी सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। मेला महोत्सव की तीनों दिवस का कार्यक्रम तारण टीवी के माध्यम से प्रसारण किया जावेगा। सूचना प्रदाता तारण तरण न्यूज़ एजेंसी झलौन
0 Comments