Header Ads Widget

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सिख समाज ने दो लाख 11 हजार का अंशदान.. इधर देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर गर्भ ग्रह में प्रवेश के लिए कलेक्टर को आवेदन.. नर्मदा परिक्रमा से लौटे भक्तों का बूंदाबहू मंदिर पर स्वागत..

 श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु सिख समाज का दो लाख 11 हजार का अंशदान..

दमोह। दिनांक 2 फरवरी 2021 दिन मंगलवार को गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेेतु अंशदान, स्वरूप 2 लाख 11 हजार रूपये का डीडी व 10 हजार रूपये नगद राशि श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के दमोह प्रभारी को सौंपी गई। जिसमें सर्व सिख समाज की उपस्थिति रही। इसके पूर्व भी 88 हजार रूपये की नगद राशि सिख समाज के द्वारा दी जा चुकि हैं।

देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर गर्भ ग्रह में प्रवेश के लिए कलेक्टर को आवेदन..

दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने एक आवेदन कलेक्टर महोदय के लिए सौंपा है जिसमें कहा गया है कि कावड़िए जो नर्मदा से अथवा अन्य स्थानों से माघ मेले में जल भर के देव श्री जागेश्वर नाथ को चढ़ाने के लिए पैदल चल करके आते हैं उन्हें गर्भ ग्रह में प्रवेश कर जल चढ़ाने मिले

 इस आशय को लेकर के एक पत्र कलेक्टर को सौंपा है ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सुरेश मेहता ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है की कावड़ियों के साथ साथ समस्त दर्शनार्थियों को जल चढ़ाने मिले जिसकी अनुमति प्रदान करने का आग्रह कलेक्टर महोदय से किया गया है।

नर्मदा परिक्रमा से लौटे भक्तों का हुआ स्वागत

दमोह। शहर के प्रसिद्ध बूंदाबहू मंदिर पर पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने नर्मदा परिक्रमा से लौटे भक्तों पुष्प माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। जिसमे अशोक सुमन चैरसिया की टीम ने परिक्रमा कर धर्म अर्जित किया। स्वागत कर्ता में अभिषेक चैरसिया, सत्यम चैरसिया, बडू चैरसिया, नीसू सोनी, भददू महाराज, शुभम राजपूत, लकी चैरसिया आदि की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments