मंत्री श्री लोधी ने कन्यादान विवाह योजना के चेक वितरित किए.. दमोह।
जबेरा विधानसभा अंतर्गत कृषि उपज मंडी जबेरा में विगत दिनों पूर्व हुए
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में 1400 से अधिक जोड़ो के विवाह संपन्न
स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने संपन्न कराये थे जिनके 49-49 हजार
रुपए के चेक मंगल भवन में मंत्री श्री लोधी की उपस्थिति में प्रदान किए
गये है।
मंत्री लोधी ने
कहां कि हमारी सरकार निरंतर गरीबों के हित में
कार्य कर रही है, जब बेटी पैदा होती है तो उसको हमारी सरका लाडली लक्ष्मी
बना देते हैं। जब बेटी स्कूल में दाखिला लेगी तो उसको
निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ साइकिल, यूनिफॉर्म, निशुल्क का पुस्तकों के साथ
अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर लैपटॉप स्कूटी जैसी सुविधाओं का लाभ
सरकार प्रदान करती है।और जब वह 21 वर्ष की हो जाएगी तब उसको सरकार लाडली
लक्ष्मी योजना के माध्यम से लखपति बना देती।
हमारी
सरकार बहनों को आरक्षण देकर सरकारी नौकरियों में मौका दे रही है। जिससे
बहनें सशक्त एवं समृद्ध हो रही हैं।कार्यक्रम में जबेरा जनपद सीईओ रामेश्वर
पटेल, तहसीलदार सोनम पांडे,सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, मंडल अध्यक्ष बंटी
दुबे सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
मंत्री लोधी ने साइकिले बांटी, नशा मुक्ति की दिलाई शपथ.. जबेरा के ग्राम चौपरा चंडी,जबेरा, सिंग्रामपुर, सिंगपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गई। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं एक पेड़_मां के नाम कार्यक्रम के तहतवृक्षारोपण किया।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि साइकिले देना तो एक बहाना है, हमें तो शिक्षा का स्तर बढ़ाना है। इस अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहन* ने बताया कि नशा नाश कि जड़ है नशे का सेवन कर व्यक्ति वाहन चलाते हैं जिससे आये दिन घटनाएं होती हैं और किसी का बेटा किसी का पिता दुनिया छोड़ चले जाते हैं जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है और परिवार बिखर जाता है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री रूपेश सेन, जबेरा मंडल अध्यक्ष श्री बंटी दुबे, जनपद सदस्य श्री इंद्रजीत सिंह, शिक्षक देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री कमल सिंघई ,राजेश सिंघई, सिंग्रामपुर मंडल अध्यक्ष मंदीप यादव, रानू नामदेव नीरज जयसवाल सहारा ठाकुर संतोष अवस्थी विवेक शाह सहित शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
समाजसेवी रूपेश सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त.. दमोह।
जबेरा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी रूपेश सेन को राष्ट्रीय केश शिल्पी
सेन समाज कल्याण समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश सविता द्वारा प्रदेश
अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री सेन का यह कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश सविता ने बताया कि संगठन को उम्मीद नहीं बल्कि
पूर्ण विश्वास है कि रूपेश सेन अपने पद दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन
को मजबूती प्रदान करेंगे। रूपेश सेन ने बताया कि मुझे जो संगठन द्वारा
दायित्व सोपा गया है उसको मैं पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा व मेरे
द्वारा समाज सेवा का जो अभियान चलाया है उसमें समाज ही नहीं बल्कि हर समाज
में पहुंचकर उनकी निरंतर सेवा करूंगा। आप सभी के आशीर्वाद से में समाज
सेवा कार्य को ऐसे ही निरंतर हमेशा करता रहूंगा।
रूपेश सेन को सेन समाज
द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने की खबर सुनते हैं क्षेत्र में खुशी का
माहौल हो गया। ग्रामवासियों द्वारा डीजे गाजे बाजे के साथ पटाखे फोड़ते हुए
खुशी जाहिर की गई। ग्रामवासियों ने रूपेश सेन को बधाई देते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता नर्मदा
प्रसाद राय, राजेश सिंघई, जुगल शर्मा, हेमराज सिंह, मयंक जैन, रवि जैन, राजा
जैन, उदय तिवारी,विकास राय,दीपक सेन, भोला सेन, हेमंत विश्वकर्मा, शैलू
जैन, गुड्डा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्राम के युवाओं की उपस्थिति रही।
कारगिल विजय दिवस पर युवा मोर्चा का मशाल जुलूस आज.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा
मोर्चा दमोह द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के निर्देशन में एवं
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस जैन के मार्गदर्शन में। 26 जुलाई को कारगिल
विजय दिवस के उपलक्ष्य में। जिला स्तरीय मशाल जुलूस का आयोजन शाम 6 बजे
किया जाएगा। मशाल जुलूस भाजपा जिला कार्यालय से घंटा घर तक जाएगा।
तत्पश्चात घंटाघर पर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया
जाएगा कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ
श्रेष्ठ कार्यकर्ता आमजन मानस सहित सादर आमंत्रित हैं।
मधुकर जनजाती छात्रावास में बच्चों के साथ पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया.. दमोह।
स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने अपने मित्र महेंद्र ताम्रकार,
मनोज गुप्ता के साथ मधुकर जनजाती छात्रावास जाकर वहां के संरक्षक धर्मेंद्र
सिंह और सभी बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। बच्चों के साथ गणपति
पूजा आरती में सभी के साथ शामिल होने के बाद आम, अमरुद, पारिजात,मधु कामिनी
आदि पौधों का वृक्षरोपण किया। बच्चों के साथ वक्त
बिताया और बच्चों को भी बहुत अधिक खुशी की अनुभूति हुई,ये वही बच्चे हैं
जिनने स्वच्छता गीत मत करो ना यार मे भी अपनी अहम् भूमिका निभाई थी जिसमें
इनका क्रिकेट खेलते हुए सीन देखा गया था,जिसमें ये सभी बच्चे स्वच्छता के
लिए लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए थे,इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण
के लिए जरूरी जानकारी दी गई बच्चों ने भी स्वच्छता और पर्यावरण को बनाए
रखने के लिए संकल्प लिया..
इस अवसर पर हरीश पटेल ने कहा कि बच्चे ही देश का
भविष्य है बच्चों के साथ मिलकर हम उन्हें पर्यावरण स्वच्छता और सामाजिक
कार्यों में अग्रसर रहने के लिए प्रेरणा दे सकते हैं,बच्चे ही है जो आगे
चलकर बड़े होकर समाज में सकारात्मकता की पहल करते हैं,इसलिए मैंने सभी
स्कूलों के बच्चों के साथ इस इस कार्य को करने की पहल को शुरू किया है अब
ये बच्चे और भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति और पर्यावरण के प्रति लोगों को
जागरूक करेंगे जो एक अनूठी पहल साबित होगी, बच्चों में भी स्वच्छता और
पर्यावरण के साथ सामाजिक कार्यों का प्रति भावनाओं का एक बीज़ बोना होगा,
बड़े होने के साथ-साथ इन भावनाओ का वो बीज़ एक वृक्ष का रूप लेगा और फिर
सामाजिक कार्यों के प्रति भी इनके कार्य विश्वपटल पर दिखाई देंगे.आगे भी हम
अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों के साथ पौधरोपण और स्वच्छता को जागरूक करने
के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन करेंगे, जिसमें बच्चों के साथ समाज के लिए
भी इसका लाभ मिलेगा।
विश्व मानव दुर्व्यापार विरोध पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम.. दमोह। तेंदूखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत पुतलीघाट हिनौती बालिका छात्रावास
में संकल्प समाज सेवी संस्था द्वारा एक्सेस दू जस्टिस कार्यक्रम के तहत
विश्व मानव दुर्व्यॉपार विरोध पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, भाषण
प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य
वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती खुशबू तिवारी और पत्रकार मनीष
सोनी अधिवक्ता राकेश शर्मा की मौजूदगी रहीं। जिन्होंने इस विषय पर बच्चों
को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी देवेंद्र दुबे बताया कि किस तरह से समाज
में इस विषय को लेकर जागरूकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में
संकल्प समाज सेवी संस्था से प्रतिभा सिंह, ऋतु विश्वकर्म, दर्शन नामदेव,
रिंकू यादव, मनोज रजक कार्यक्रम में स्थानीय छात्रावास अधिक्षिका द्वारा
सभी का आभार माना गया। इस कार्यक्रम का मकसद ग्रामीण क्षेत्र में मानव
दुर्व्यपार को लेकर लोगों को जागरूक करना है ताकि वे इस इस अपराध को समझ
सके और संबंधित विभागों से मदद लेकर इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगा सके
अपराधियों को सजा दिला सके। इस कार्यक्रम के दौरान बालिका छात्रावास और
शाला के स्टाफ की भी मौजूदगी रहीं।
0 Comments