Header Ads Widget

नन्हे मंदिर जी में 16 दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान.. बांदकपुर में लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक प्रारंभ.. कुण्डलपुर में श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव 31 को.. दमोह की गुरमीत छाबड़ा बनीं मिसेज इंडिया एशिया की नेशनल फाइनलिस्ट

श्री शांतिनाथ विधान का ध्वजारोहण से शुभारंभ
दमोह। रक्षाबंधन पर्व के पूर्व श्रावण मास शुक्ल पक्ष के सोलह दिन प्रारंभ होते ही विविध धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो गए हैं। इसी क्रम में श्री पारस नाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी मे आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं समय सागर जी के आशीर्वाद से श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन भी घट यात्रा उपरांत ध्वजारोहण से भक्ति भाव से प्रारंभ हो गया है।
दमोह नगर के सबसे बड़े नन्हे मंदिर में भगवान पारसनाथ के विशाल समवशरण के समक्ष भक्ति भाव के साथ 16 दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का शुभारंभ विधान के महापात्राओं के साथ इंद्र इंद्राणियों के सकलीकरण से हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण की क्रियाएं संपन्न हुई। प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री प्रदीप शास्त्री ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया एवं रोहित भैया के निर्देशन में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य एनके जैन, सुनील महेंद्र करुणा वेजीटेरियन परिवार को प्राप्त हुआ। विधान के लिए समस्त द्रव्य प्रदान करने का सौभाग्य पदमचंद जी खजरी वाला परिवार ने प्राप्त किया है।
सोलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान में सोधर्मइंद्र बनने का सौभाग्य राजेन्द्र अटल परिवार, भरत चक्रवर्ती बनने का सौभाग्य पंकज जैन ‘मुंशी’ परिवार, कुबेरइंद्र बनने का सौभाग्य संतोष जैन अविनाशी बनवार परिवार,  महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य मुकेश जैन अनिल फोटो परिवार तथा यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य चंद्र कुमार जैन खजरी परिवार को प्राप्त हुआ है। 
विधान सौभाग्य कर्ता पात्रों के साथ श्रावक श्रेष्ठि इंद्रजनों ने श्रीजी का अभिषेक शांति धारा पूजन करके मंडल पर अर्घ्य चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया। शाम को भक्ति भाव के साथ महा आरती का आयोजन भी किया गया।
विधान के दूसरे दिन शनिवार को सुबह 7:30 बजे  से मंगल अभिषेक शांति धारा पूजन उपरांत विधान प्रारंभ होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला एवं महामंत्री राजकुमार जैन रानू ने सकल जैन समाज से देवाधिदेव 1008श्री शांतिनाथ भगवान की वृहत आराधना करने हेतु सापरिवार पधारकर पुन्यार्जन कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है। 
श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर में प्रारंभ हुआ लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक.. दमोह। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर में 25 जुलाई से दिव्य भव्य लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ आज प्रातः 8 बजे  जागेश्वर नाथ जी का पंचामृत से स्नान कराया गया इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पंडित रामकृपाल पाठक जी के मार्गदर्शन में 11 विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया..
यजमान के रूप मे मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक रामकृपाल पाठक परिवार रहे इमरती कुंड के जल एवं नर्मदा जल से अभिषेक स्नान कराया फिर दूध दही घी शक्कर शहद भांग भस्मी इत्र शमी पत्र बेलपत्र दूर्वा तुलसी मंजरी धूप दीप नैवेद्य प्रसाद फल आदि  से भगवान का पूजन किया गया मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के  निर्देशन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रबंधक रामकृपाल पाठक हाकम सिंह मुरारी पटेल रमाकांत पटेल संस्कृत विद्यालय के छात्र शिक्षक मनोज द्विवेदी रुद्राभिषेक के उपरान्त इनके  द्वारा मंदिर  ट्रस्ट के गोवर्धन पर्वत  धेनूवन पर वृक्षारोपण किया गया  एवं प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया गया..
कुण्डलपुर में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का  मोक्ष कल्याणक महोत्सव 31को मनाया जाएगा.. दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के तेइसवें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 31जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा । इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान होगा ।
अत्यंत भक्ति भावपूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। 
दमोह की गुरमीत छाबड़ा बनीं मिसेज इंडिया एशिया 2025 की नेशनल फाइनलिस्ट.. दमोह।  दमोह की 53 वर्षीय श्रीमती गुरमीत छाबड़ा ने मिसेज इंडिया एशिया 2025 के नेशनल फाइनल्स में जगह बनाकर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में कई महत्वपूर्ण चरणों को पार किया पोर्टफोलियो चयन इंटरव्यू राउंडए रैम्प वॉक और अपनी जीवन यात्रा को प्रस्तुत करने वाला राउंड। श्रीमती गुरमीत छाबड़ा ;डील आकर्षण बुटीक की संस्थापक हैं गुरमीत जी का मानना है कि हर व्यक्ति को अपने बेहतरीन अंदाज़ में तैयार होना चाहिए क्योंकि अच्छा पहनावा आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
प्रतियोगिता में जजों ने उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुति की सराहना के साथ.साथ उनके उद्यमशील विचारों को भी सराहा कृ विशेष रूप से दमोह की महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें फैशनेबल एवं आत्मनिर्भर बनाने की उनकी सोच को।उनके दोनों बच्चे वर्तमान में बेंगलुरु में कार्यरत हैं और अपनी माँ की इस शानदार उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह पूरे दमोह के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे शहर की एक महिला अब नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। मिसेज इंडिया एशिया 2025 के नेशनल फाइनल्स का आयोजन सितंबर में दिल्ली के रेडिसन होटल में किया जाएगाए जहाँ चयनित फाइनलिस्ट्स के लिए तीन दिवसीय विशेष वर्कशॉप आयोजित होगी।यह सिर्फ मेरी नहीं पूरे दमोह की जीत है। मैं चाहती हूँ कि हमारे शहर की हर महिला अपने आत्मविश्वास और पहचान को लेकर गर्व महसूस करे। 

Post a Comment

0 Comments