Header Ads Widget

बांदकपुर में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत, 11 दिवसीय लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक आज से.. गायत्री शक्तिपीठ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रतिनिधि.. आजाद जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित..

बांदकपुर में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत हुआ.. 
दमोह। श्रवण के पवित्र महीने में देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में हजारों की संख्या में अनेक अनेक क्षेत्रों से सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कांवरिया बंधु पहुंच रहे हैं।गुरुवार को गैसाबाद के प्रसिद्ध  जल खंडेश्वर महादेव जी के धाम से पैदल यात्रा कर 50 से अधिक भक्तों का जत्था बांदकपुर धाम पहुंचा बांदकपुर धाम पहुंचने पर श्री जागेश्वर नाथ भक्त मंडल ,बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बांदकपुर धाम में बाजे गाजों पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इसके पूर्व ग्राम गूंजी के गोलोक धाम में तुलसीराम तिवारी जी की टीम ने भी कांवरिया बंधुओ  का भव्य स्वागत किया वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर कावड़ यात्रा में पधारे रजनीश तिवारी ,चंद्रभान उपाध्याय, राजू राठौर, सोनू निषाद,पिंटू रजक, कारण पटेल, भूपेंद्र, सरमन, अजय चौरसिया, मोहित वर्मन, आदित्य तिवारी, आदर्श दुबे, बटू गुप्ता, जितेंद्र विश्वकर्मा, श्री राम, रमन, नीरज भक्त शामिल रहे सभी ने मंदिर पहुंच कर भगवान डोल बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए बम बम भोले के जयकारो के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजन जलाभिषेक किया। 
स्वागत कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक गोलू चौबे बांदकपुर नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक शंकर गौतम श्रीकांत चौरसिया,निर्देश अवस्थी, अशोक दुबे की उपस्थिति रही।
बांदकपुर में एकादश दिवसीय लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक आज से.. दमोह। 25 जुलाई से 4 अगस्त तक श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में एकादश दिवसीय लघु रुद्रात्मक रुद्राभिषेक का दिव्य भव्य आयोजन कराया जा रहा है मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक पं रामकृपाल पाठक एवं प्रवक्ता पं रवि शास्त्री महाराज ने बताया कि प्रतिदिन ग्यारह विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करके रुद्राभिषेक कराया जाएगा मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के द्वारा रुद्राभिषेक की समस्त तैयारी कर ली गई है जिसमें विशेष रूप से संपूर्ण रुद्राभिषेक इमरती कुंड के जल एवं नर्मदा जल से संपन्न कराया जाएगा रुद्राभिषेक के बाद जागेश्वर नाथ जी मंदिर के गोवर्धन पर्वत पर इन्ही यजमानों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण कराया जाएगा और इस वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रतिनिधि.. दमोह। आज स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ दमोह पर जिला स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारे पं प्रभाकांत तिवारी और महेश राठौर ने बतलाया कि वंदनीय माताजी और अखंड दीपक की शताब्दी वर्ष 2026 से लगातार आगामी 5 वर्षों तक वृहद स्तर पर सम्पूर्ण देश के अलग अलग हिस्सों में मनाई जाएगी। 20 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 में शांतिकुंज, हरिद्वार में अत्यंत सक्रिय मात्र सवा लाख कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने की अनुमति मिलेगी, जिनके विवरण सहित फार्म भरवाने विभिन्न जिलों के प्रवास के संबंध में आए है।
वर्ष 2027 में देश के चारों क्षेत्रों में और मध्य क्षेत्र में 5 अश्वमेध सहस्त्र कुंडीय यज्ञ के माध्यम से जन चेतना को जन कल्याण के कार्य में प्रवत्त होने संदेश दिया जाएगा। वर्ष 2028 में देश के 108 जिलों में 108 कुंडीय यज्ञों के माध्यम से लोगों को सत्प्रवृत्ति अपनाने और दुशवृत्तियों को त्यागने के लिए विवश किया जाएगा।वर्ष 2029 और 2030 के आयोजनों की रूपरेखा अगले वर्ष घोषित की जाएगी।
दमोह से जिले भर के लोगों में से अभी मात्र 58 लोगों को ही वर्ष 2026 के पहले आयोजन में भागीदारी के लिए उपयुक्त पाया गया, शेष लोगों को नियमित 10 माला गायत्री मंत्र की और 1 माला महामृत्युंजय मंत्र की करने निर्देश दिए गए। आगामी नवंबर माह में पुनः एक टोली शांतिकुंज से दमोह आयेगी। गोष्ठी में दमोह के साथ पथरिया,हटा, बटियागढ़, तेंदूखेड़ा, जबेरा और पटेरा से सक्रिय परिजन पधारे थे।

शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित.. दमोह । माँ भारती के वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला सहकारी बैंक चौराहा ‘आजाद चौक’ स्थित आजाद स्मारक पर छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ म.प्र. मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम सहित अनेक समाज सेवियों एवं प्रबुद्धजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को अपने पुष्प अर्पित कर जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 म.प्र. मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) सीताराम बाथम ने कहा कि जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देश, समाज और राष्ट्र सेवा का कार्य किया है उसी प्रकार हम सभी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलकर हम राष्ट्र कल्याण के कार्य को करेंगे।  वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है कि हमारे जो क्रांतिकारी और महापुरुष रहे हैं उनका जीवन प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शन देने का काम करता है उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हमारे राष्ट्र की उन्नति संभव है ।  भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कहा कि चंद्रषेखर आजाद ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौच्छावर किया तथा विपरीत परिस्थितियों में चंद्रशेखर आजाद ने हमारे देश को आजाद कराया। हमें उनके कार्यों का अनुसरण करना चाहिए हम सभी आज जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं ।

कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों का आयोजन में बहुमूल्य समय देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान  जटा शंकर धाम के महंत मोनू पाठक, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष दीपक तिवारी, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील नामदेव, वंदना जैन, पुष्पा सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, हरीश पांडे  मोन्टी रैकवार, महेंद्र जैन, उधम सिंह, रजनीश जैन, लक्ष्मण अहिरवाल, बजरंग दल जिला संयोजक गोलू चौबे, करणी सेना परिवार जिला अध्यक्ष नितिन सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष राहुल राजपूत, अरविंद पाठक, रोहित जैन, सौरभ सोनी, प्रदीप शर्मा, तुलसीराम तिवारी, अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, बाबू शर्मा, अभिलाष कोरी, रोहित जैन,दीपक राजपूत, प्रदुम्न सिंह, भूरा बंसल,  हीरालाल मस्ताना, राम गौतम, शंकर गौतम, जितेन्द्र अहिरवार, आकाश शक्ति पटैल, करण चौबे, हर्ष कुर्मी, राहुल खरे, गौरव चौराहा सहित अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments