विधायक पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ
दमोह। विधायक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जे.पी.बी.स्कूल से में होने जा रहा है। जिसमें दमोह नगर की शासकीय भवन की खाली बाउंड्री बाल पर देश की नारी शक्ति, देश के सैन्य शस्त्र के चित्र, जीवन में स्वच्छता, जल ही जीवन है एवं पर्यावरण का महत्व, नारी गौरव आदि पर कला का प्रदर्शन होगा। जिसमे पौधा रोपण कर पेंटिंग का ट्रायल भी किया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मलैया, अध्यक्षता श्याम शिवहरे, जिलाध्यक्ष भाजपा दमोह विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र दुबे वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पाठक सचिव उनमुक्त संस्था, कार्यक्रम संयोजक श्री प्रमोद गांगरा ने संस्था के उद्देश्य मे जानकारी देते हुये प्रकाश डाला..
संस्था के संस्थापक स्व.पं. रामकुमार पाठक जी जिनका जन्म 10.10.1959 में विदिशा जिले के ग्राम बरेठ में हुआ। वे सन 1985 में दमोह में आये थे, वे एक धार्मिक प्रवृत्ति के धनी थे। पेशे से वह पुरोहित कर्म करते थे, वह सिलिम बस्ती में रहते थे। जिससे उन्हे एक ही दुख था,कि हम हमारी समाज को सभ्य, स्वच्छ, सुसंस्कृत कैसे बनाये व नशा से दूर केसे रखे, नशा करने से बस्ती में रहने वाले लोगो को व हमारे शहर को इस नशे की लत में डूबी हुई समाज को कैसे नशे रुपी विकराल समुद्र से उभारा जा सके, जिसके पश्चात उन्हे विचार आया कि क्यों न हम एक सामाजिक संस्था को गठन करे, जिससे हम हमारी समाज के सभी वर्ग मिलकर, समाज में जाति, धर्म, पक्ष भेदभाव मिटाकर नशा मुक्त सभ्य समाज का निर्माण करें। फिर उन्होने उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था का गठन किया कुछ वर्ष संस्था चलने के पश्चात 6 दिसम्बर 2012 में संस्था को पंजीकृत किया गया। संस्था सामाजिक विकास शैक्षणिक, आजीविका सृजन नशामुक्त समाज का निमार्ण,सामाजिक समरसता के साथ साथ सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए दृढ प्रतिज्ञ है.. नरेंद्र दुबे ने बच्चों से कहा कि आपकी कला के क्षेत्र मे शुरुआत है आप नित ऊँचाइयों पर पहुचे, सिद्धार्थ मलैया ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा की पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या है जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है, श्याम शिवहरे ने अपने भाषण में बताया कि पानी एक सीमित संसाधन है और इसका संरक्षण भविष्य की पीढ़ियों के लिए आवश्यक है। जल संरक्षण से न केवल पीने योग्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, बल्कि ऊर्जा की भी बचत होती है और पारिस्थितिक तंत्र भी संतुलित रहता। कार्यक्रम मे संजय सेन, राघवेन्द्र परिहार, देवल कटारया, आशीष राय, कृष्णा राज, संतोष रोहित, देवेन्द्र ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर, दीपक मिश्रा की उपस्थिति रहीं व मंच का संचालन शरद मिश्रा ने किया, अभार हेमंत पाठक ने माना।मप्र संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का गठन.. दमोह। म.प्र. लघुवेतम कर्मचारी संघ जिला शाखा दमोह के जिलाअध्यक्ष श्री प्रमोद अहिरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि म.प्र.संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय श्री कोमल सिंह जी के निर्देशानुसार निर्वाचन कराया गया जिसके पश्चात जिलाअध्यक्ष पद हेतु श्री गजेंद्र कुमार अहिरवाल पीआईसीयू वार्डवाय एंव जिला उपाध्यक्ष पद हेतु श्री देवी प्रसाद रजक सपोर्ट स्टाफ पूर्ण बहुमत निर्वाचन हुआ जिनका सम्मान समारोह अम्बेडकर चौक दमोह में गांजे बाजे ढोल नगाओं के साथ किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त आउटसोर्स कर्मचारीयों सहित म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ जिला शाखा दमोह के जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार अहिरवाल जिला सचिव अभिषेक राजपूत ने संबंधित नव निर्वाचित अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष को नियुक्त पत्र सौंपकर शुभकामनाऐ प्रेषित की तथा कर्मचारी हित में कार्य करने के लिए संकल्पित किया..
इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर उपस्थित समस्त कर्मचारीयों ने माल्यार्पण किया एंव बाबा साहेब का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से प्रेम शंकर दानिश रजा कल्पना अहिरवार कृष्णा कुमार आंनद राजकुमार रैकवार योगेश अहिरवार ज्योति पटेल भारत अहिरवार राखी बाल्मीकि ममता अहिरवार बेटी बाई यादव फरजाना वेगम शारदा बालमिकी माया रेकवार गायत्री पाण्डेय अंकित ठाकुर विद्या बाई तारिक रजा मनोज अहिरवार राघवेन्द्र ठाकुर लखन लाल गौड जितेन्द्र अहिरवाल पप्पू रैकवार संध्या अहिरवार राकेश रेकवार भूपेन्द्र अहिरवार पुष्पेन्द अहिरवार कोशल अहिरवार एंव समस्त कर्मचारीयों का सराहनीय उपस्तिथी रही।
पीएमयूएम शिक्षक संघ ने DEO को ज्ञापन सौपा.. दमोह। पीएमयूएम शिक्षक संघ दमोह के द्वारा आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी जी को निम्न मांगों के ज्ञापन सौंपा। विभिन्न मांगें जुलाई 2013 में नियुक्त हुए शिक्षक जिनके 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है उन सभी शिक्षकों के क्रमोन्नति के आदेश के जारी करवाने के लिए। नव नियुक्त शिक्षक जिन्होंने परिवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करली है उन सभी शिक्षकों के परिवीक्षा अवधि समाप्ति के आदेश एवं पूर्ण वेतन के लिए।
पूर्व में जिन शिक्षकों के क्रमोन्नति के आदेश जारी हो चुके है उन सभी के एरियर के भुगतान के लिए। मंहगाई भत्ता के एरियर के भुगतान के लिए। सातवें वेतन मान की चौथी एवं पांचवी किस्त शेष शिक्षकों को भुगतान के लिए। ज्ञापन में पीएमयूएम शिक्षक संघ दमोह जिला अध्यक्ष पवन खरे, कैलाश असाटी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पारस साहू, जिला प्रवक्ता अजय रोहित, सह सचिव राम रतन अहिरवाल, प्रमोद प्रजापति, चन्द्र शेखर नामदेव, बैजनाथ नामदेव उपस्थित रहें।भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया.. दमोह। भारतीय मजदूर संघ के द्वारा जबलपुर नाका स्थित विभाग के सभागार में स्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी, भारत माता, भगवान विश्वकर्मा जी के चित्रपट पर माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अनिल एडविन जी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ भोपाल, प्रवीण तिवारी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ धर्मेंद्र चौबे विभाग प्रमुख विभाग सागर/दमोह, घनश्याम प्रसाद गुप्ता श्रम अधिकारी के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र चौबे जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बौद्धिक उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भोपाल में हुई थी जो आज अपने 70 वर्ष गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर रहा है, शून्य से शिखर तक का सफर कई आयाम को पार कर प्राप्त किया गया। भारतीय मजदूर संघ को वैश्विक मान्यता प्राप्त है, भारतीय मजदूर संघ को आज विश्व का क्रमांक 01 का संगठन होने का गौरव प्राप्त है। यह संगठन अपने अनुशासित प्रभाव से ही मुकाम पर पहुंचा है.. संगठन का निर्णय सामूहिक होता है, अनिल एडविन ने पंच परिवर्तन और सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयों पर भी सदन को बताया कि प्रत्येक मजदूर को प्राप्त हो इसी भारतीय मजदूर संघ का प्रयास है, कार्यक्रम का समापन आभार भारतीय मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने माना..
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीमेंट यूनियन नरसिंहगढ़ महामंत्री प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष पप्पू सिंह, माइंस यूनियन नरसिंहगढ़ के महामंत्री दारा सिंह, कैलाशमिश्रा, निशांत गुप्ता, श्रीनिवास राव, राज्य कर्मचारी संघ के संजीव कुमार तिवारी, सुरेंद्र राय,अरविंद असाटी, अनिल जैन, बाबूलाल विश्वकर्मा प्रदेश सह प्रचार मंत्री राज्य कर्मचारी संघ, सैफुल खान पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ सचिन खरे, दिनेश राय, निखिलेश चौहान भारतीय सफाई मजदूर संघ, संदीप चौबे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, हेमंत पटेल, मुकेशरैकवार, जम्मू रजक, श्रीमती कल्पना अहिरवार, अब्दुल वसीम संयोजक सर्वप्रथम मंच, सुधीर सोलंकी कार्यकारी अध्यक्ष कृषि ग्रामीण मजदूर संघ, महेंद्र सैनी महामंत्री, संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नरसिंहगढ़ योगेश वर्मा तुलावती यूनियन संघ, भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लाइव प्रसारण दिल्ली से प्रसारितहोकर देखा गया।PG कालेज में नशा से दूरी है अभियान का आयोजन.. दमोह। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन के निर्देशन में एनसीसी एनएसएस एवं इको क्लब के छात्रों सहित महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाली शारीरिक और मानसिक हानि के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
प्राचार्य द्वारा नशा मुक्ति शपथ विद्यार्थियों को दिलाई गई तथा वालंटियर के रूप में उन्हें संदेश दिया गया कि वह इस अभियान को अभियान ना समझते हुए अपने कर्तव्य के रूप में समझे। अपने गांव परिवार आस.पड़ोस एवं समाज में मित्रों एवं नातेदारों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ के एस बामनिया इको क्लब प्रभारी डॉ मीरा माधुरी महंत राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments