दमोह जिले के पहले कुश्ती कोच बने धर्मेंद्र पहलवान
दमोह। दमोह के चैनपुरा बजरिया वार्ड नं 5 निवासी. कुश्ती गोल्ड मेडलिस्ट धर्मेंद्र पहलवान बंसल पिता.मुन्ना लाल का कुश्ती कोच के लिए चयन हुआ है। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय सपोर्ट संस्थान पटियाला पंजाब में स्थित एशिया का सबसे बड़ा खेल संस्थान है। जिसमे धर्मेंद्र पहलवान प्रशिक्षण ले रहे थे।
धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि बड़े भाई. जितेंद्र पहलवान से कुश्ती लड़ने से लेकर कोच बनने तक की उनकों लगातार प्रेरणा मिलती रही है। उनके कुश्ती कोच के रूप में चयनित हो जाने पर अब सागर संभाग के पहलवानों को कोचिंग एवं जिला ए्वं संभाग के साथ राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओ में निर्णायक मंडल की भूमिका में सक्रिय रहेंगे।
दमोह जिला. कुश्ती संघ के अध्यक्ष.हरि सिंह ठाकुर सचिव. महेश पहलवान भरत पहलवान केके पहलवान पं श्रीराम मिश्राश्याम पहलवान सहित सभी मित्रों सहयोगियों ने धर्मेंद्र पहलवान को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
नीति आयोग तहत् दमोह जिले और तेंदूखेड़ा ब्लाक को प्रथम स्थान.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार की जो आकांक्षी परियोजना है उसमें दमोह आकांक्षी जिला है और तेंदूखेड़ा आकांक्षी विकासखंड है और जुलाई से सितंबर तक पिछले वर्ष संपूर्णता अभियान चलाया गया था उस संपूर्णता अभियान में 06 अलग.अलग पैरामीटर्स पर कार्य किया जाना था जो पैरामीटर्स शिक्षा स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकासए कृषि से संबंधित थे तो सभी 06 इंडीकेटर्स पर 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के कारण न केवल दमोह को आकांक्षी जिले के रूप में बल्कि तेंदूखेड़ा को भी आकांक्षी विकास खंड के रूप में गोल्ड मेडल प्राप्त के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इस उपलब्धि के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को बधाई देता हूँ क्योंकि कर्मचारियों अधिकारियों की मेहनत के फलस्वरूप ही यह स्थिति हमारे यहाँ पर बनी है कि हम सभी 06 इंडिकेटर्स में अव्वल रहे और भविष्य में भी आशा करता हूँ कि इसी तरह कर्मचारीगण अधिकारीगण काम करके सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जनता को लाभ पहुंचाएंगे। तेदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया कि आकांक्षी विकासखंड और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान वर्ष 2024 में चलाया गया था जिसमें शासन द्वारा 06 इंडिकेटर दिए गए थे जिनमें कि 100 प्रतिशत सैचुरेशन करना थाए चयनित विकासखंडों में तेंदूखेड़ा विकासखंड का नाम भी शामिल है प्रदेश में प्रथम रहा है जिसमें 06 इंडिकेटर में हमने 100ः लक्ष्य हासिल किया है।
नीति आयोग के द्वारा चलाए गए संपूर्ण अभियान में शत.प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विदित हो कि नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा महिला बाल विकास कृषि एवं आजीविका मिशन को लेकर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया था। योजना के लिए तय किए गए मानक जिसमें 6.6 पैरामीटर निर्धारित किए गए थे उन सभी में मध्य प्रदेश में सबसे बेहतर कार्य दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड ने किया है। दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड दोनों ही आकांक्षी जिला और आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत चयनित हैं।
मनशक्ति प्रयोग केंद्र द्वारा प्रबोधन कार्यक्रम संपन्न.. दमोह। सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवनगर में आज मनशक्ति प्रयोग केंद्र, लोणावळा, महाराष्ट्र के सौजन्य से एक
विशेष प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य
विद्यार्थियों के मानसिक विकास, सकारात्मक विचारधारा तथा एकाग्रता में
वृद्धि करना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन और सरस्वती वंदना
से हुई। कार्यक्रम में श्री विवेक जी शेंडे, अध्यक्ष
विद्या भारती मध्य क्षेत्र का मुख्य आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में माधव
स्मृति सेवा न्यास से श्री चंद्रभान जी पटेल, डॉ. विक्रांत की विशेष उपस्थिति रही।
0 Comments