Header Ads Widget

दमोह के बड़ा पूरा क्षेत्र में "अहले बैत फाउन्डेशन" खोल रहा है 50 बैड की सार्वजनिक अस्पताल.. तीन साल में 3तीन करोड़ से तैयार होगी बिल्डिंग.. रियायती दर पर सभी को मिलेगी उपचार की सुविधाएं..

 सभी को मिलेगी रियायती दर पर उपचार सुविधा..

दमोह।  नगर में अहले बैत फाउंडेशन द्वारा  एक नई पहल की शुरुआत की गई जिसमें एक  50 बेड के अस्पताल खोलने की बुनियाद दमोह के बड़ा पुरा क्षेत्र में रखी गई । अहले बैत फाउंडेशन अस्पताल की संगे बुनियाद शहर की मस्जिदों के पेश इमामों द्वारा रखी गई। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष पार्षद इकबाल खान ने बताया कि ये  सार्वजनिक अस्पताल लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली है। अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग लगभग तीन साल में बनकर तैयार होगी। अस्पताल बिल्डिंग के शिलान्यास प्रोग्राम में दमोह शहर की मस्जिदों के पेश इमाम मौजूद रहे जिन्होंने अपनी बात मंच से रखी । कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए समाज सेवी शहर ईदगाह कमेटी अध्यक्ष आज़म खान  सबसे पहले खुद मदद के लिए आगे आये और जैसे ही लोगों से अपील की तो कुछ ही देर में मंच से ही लाखों का डोनेशन इकट्ठा हो गया ।

आज़म खान ने कहा कि ये अस्पताल सभी जाति धर्म के लोगों के बेहतर इलाज के लिए खोली जा रही है इसमें कोई भी अपनी मदद कर सकता है । दमोह जिले के हाफिजों ने भी मदद के हाथ बढाये । सभी उपस्थित मौलानाओं हाफिजों ने मंच से अहले बैत के नाम से खुलने वाली अस्पताल की तारीफ करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष पार्षद इकबाल खान को मुबारकबाद दी और सभी ने कहा कि ये अस्पताल उन गरीबों को ध्यान में रखकर खोली जा रही है ताकि मेंहगे इलाज से बचा जा सके।


इस मौके पर मौलाना तहसीन रज़ा, हाफ़िज मुनव्वर रज़ा, हाफ़िज ख़लील हाफ़िज माजिद साहब ,हाफ़िज आदिल साहब के अलावा  हाजी निसार अली, हाजी मिर्ज़ा महमूद बेग, हाजी अमज़द डायमण्ड ,पत्रकार इम्तियाज़ चिश्ती, अन्ना हवलदार, डॉ सगीर मंसूरी, रज्ज़ाक फारेस्ट , इसके अलावा , कार्यक्रम में हाजी अलीम ठेकेदार, हाजी करीम बकील , हाजी मास्टर अलीम बख़्स ,अकील बाबू , शमीम कुरैशी ,बाबू मास्टर बकील कुरैशी ,मुबास्सिर बेग,शैफ उस्मानिया , सलीम नेता,  साहिल खान एम आर,वसीम सुल्तानी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।  इम्तियाज चिश्ती की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments