Header Ads Widget

वैश्य महासम्मेलन नगर इकाई की घोषणा एवं विस्तार सम्पन्न.. बूंदा बहू मंदिर में सरस्वती पूजन के साथ भजन संध्या.. सिनेमा रोड पर नर्मदा भक्त परिवार ने किया कन्या पूजन..8वां जश्ने मदारे पाक मनाया गया..

वैश्य महासम्मेलन नगर इकाई की घोषणा ..

दमोह। वैश्य महासम्मेलन मप्र जिला दमोह की बैठक कैलाश शैलार के निवास कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद दास असाटी प्रदेश महामंत्री, संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष कैलाश शैलार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें वैश्य समाज के संगठन को ऊंचाई पर पहुंचाने नगर इकाई की घोषणा व विस्तार करने के लिए मुख्य रुप से बैठक का आयोजन किया गया।


जिसमें नगर अध्यक्ष रोहित गुप्ता पिंकी, विधि प्रकोष्ठ अभिषेक सिंघई, शिक्षा प्रकोष्ठ मनीष नेमा,चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ.सुदेश जैन, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नरेंद्र अग्रवाल की जिम्मेदारी संगठन के द्वारा सौंपी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य बंधुओं में नरेंद्र बजाज व्यपारी, सुशील सोनी, दिनेश गुप्ता, अनीता अग्रवाल, विद्या असाटी,नंदा असाटी, सुनीता गुप्ता, सुधीर सिंघई, रमेश जैन, विकास अग्रवाल, चंद्रप्रकाश असाटी (चंदू), राकेश पुजारी, जुगल अग्रवाल (राहुल), आशीष जैन, रमेश अग्रवाल,विनय असाटी, प्रिंस असाटी, ललित असाटी, नवल साहू की खास मौजूदगी रही। 

प्रदेश मंत्री गोविंदास असाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो नई जिम्मेदारी जिन को मिली है उनका निर्वहन करें। वैश्य समाज बेहतर कार्य करें.जिससे वैश्य समाज का नाम रोशन हो. संगठन मजबूत हो और संगठन में शक्ति हो। प्रदेश महामंत्री के बाद सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपना परिचय दिया। इसके अलावा संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कैलाश शैलार जिला प्रभारी सुशील गुप्ता और रोहित गुप्ता (पिंकी) ने अपने विचार व्यक्त किए. मंच का संचालन विकास अग्रवाल एवं आभार व्यक्त चंद्रप्रकाश असाटी ने किया।

बूंदा बहू मंदिर में सरस्वती पूजन के साथ भजन

दमोह/ स्थानीय देव श्री जानकी रमण जी बूंदा बहू मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य सरस्वती जी का पूजन मंदिर के पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद शर्मा के द्वारा कराया गया इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उमा प्रसाद असाटी ने बताया कि हम प्रतिवर्ष भव्यता के साथ माता सरस्वती का पूजन करते हैं एवं सरस्वती जी सब पर कृपा करें ऐसी प्रार्थना करते हैं इस वर्ष सरस्वती पूजा के साथ ट्रस्ट की ओर से भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें पंडित कृष्ण कुमार चैबे जी की मंडली के द्वारा सुंदर कर्णप्रिय भजनों का गायन किया गया वही दोपहर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें  यजमान तहसीलदार बबीता राठौर एवं मंदिर ट्रस्ट कमेटी के एड. नरोत्तम लाल चैरसिया यजमान रहे.

नर्मदा भक्त परिवार ने किया कन्या पूजन

 दमोह/ सिनेमा रोड पर श्री राम मंदिर के सामने मां नर्मदा जी की मूर्ति स्थापना मां नर्मदा भक्त परिवार के द्वारा बसंत पंचमी को की गई। 17 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे कन्या पूजन सम्पन्न हुआ। इस संबंध में संयोजक अर्जुन पंडित ने बताया कि विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी माँ नर्मदा भक्त परिवार द्वारा माँ नर्मदा की प्रतिमा स्थापित की गई है। नर्मदा महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 18 फरवरी 2021 को अखंड कीर्तन हे माता अम्बे जय जगदम्बे, 19 फरवरी 2021 को भव्य कलश यात्रा, शोभायात्रा दोपहर 3 बजे टाकीज चैराहा से शिवाजी स्कूल, कीर्ति स्तंभ, घंटाघर, बकौली होते हुए माँ नर्मदा की महाआरती कर प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रमों एवं शोभायात्रा में शमिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील की है।

8वां जश्ने मदारे पाक मनाया गया..

दमोह। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भी जश्ने मदारे पाक ताकिया मुहल्ला पटेरा में कमेटी सदर काजी रफीक शाह की सदारत में हुआ मेहमाने खुसुसी हाफिज व कारी इमरान अजहरी जबलपुरी तसरीफ लायें, खलीफा बाबा हनीफ साहब की मौजूदगी में रात 2 बजे तक नात, मनकवत व तकरीरी प्रोग्राम होता रहा। निजामत कर रहे डाॅ.ताहिर अली ने बताया कि शुरूआत में हाफिज शारूख साहब ने प्रोग्राम का अगाज किया। सिहोरा से आये हजरत शान मोहम्मद ने नात शरीफ और तकरीर की। हजरत नदीम साहब हटा, हाफिज अब्दुल माजिद साहब हटा, पुरनम साहब कटंगी सभी हजरात ने नाम शरीफ व मनकवत का दौर जारी रहा। पटेरा कें पेशइमाम साहब साबिर अली मौलबी ने सलाम अदा की। करामत शाह, अध्यक्ष हलीम भाई जान, मुस्ताक भाई, सदाकत अली, लतीफ भाई, यकीन, शाकिर, अनवर, सुल्तान, जाॅनी, युनिस अली, मोहम्मद सहित तमाम कमेटी के लोगों ने प्रोग्राम में आये सभी हजरत को तबररूक पेश किया।  

Post a Comment

0 Comments