Header Ads Widget

पशु चिकित्सा विभाग से सेवा निवृत्त रोहिणी गौतम को समारोह पूर्वक विदाई.. हाकी बालिका मप्र की तीन दिवसीय चयन प्रक्रिया संपन्न..पथरिया में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर.. छात्र क्रांति दल ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को ज्ञापन सौंपा..

सेवानिवृत्त रोहिणी गौतम को दी ससम्मान विदाई..

दमोह। पशु चिकित्सा विभाग में लगभग 40 वर्षों तक सेवाएं देने वाले रोहिणी गौतम का वेटनरी अस्पताल प्रांगण में विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसके अध्यक्ष जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा, मुख्य अतिथि डॉ. पीएल शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ संजय पांडे रहे।

 सरस्वती पूजन एवं अतिथियों के स्वागत उपरांत रोहिणी गौतम का स्वामी अशोक तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, दिनेश असाटी, राकेश हजारी, गणेश दुबे, विष्णु शर्मा, जगदीश चैबे, प्रताप रोहित, राजेंद्र पाराशर, एनपी दुबे नीरज शर्मा आदि ने शॉल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया तथा उनके सेवा कार्यों की सराहना की। अभिनंदन पत्र का वाचन दिनेश असाटी ने किया। संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार सत्य नारायण तिवारी ने माना।

हाकी बालिका मप्र की तीन दिवसीय चयन प्रक्रिया संपन्न..

दमोह। हाॅकी म.प्र. की बालिका वर्ग चयन प्रक्रिया संपन्न हो गई जिसमें प्रदेष के विभिन्न जिलों से पधारी बालिकाओं द्वारा अपने प्रदर्षन के आधार पर हाॅकी म.प्र. की टीम में स्थान बनाने का प्रयास किया। समापन अवसर पर हाॅकी दमोह के संरक्षक डाॅ. अजयलाल ने अपने उद्बोधन में प्रदेष से पधारी बेटियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

युवा नेता सिद्धार्थ मलैया द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर बनने के सुझाव दिये। हाॅकी म.प्र. के सचिव लोकबहादुर ने खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम के आधार पर जीवन में आगे बढ़ने की समझाईष प्रदान की। चयन समिति के सदस्य रेना यादव एन.आई.एस. कोच, सरोच राजपूत एन.आई.एस कोच, सुनीता लखेरा एन.आई.एस. कोच, प्रवीण यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी, जगेन्द्र तोमर सहसचिव हाॅकी म.प्र.., राजेष सालोमन रहे। इस अवसर पर हरिषंकर यादव, विवेक दत्त शर्मा, संजय सेन, विकास जैन, तरूण नामदेव, विवियन राम, धीरेन्द्र, बी.डी.शर्मा तथा ललित नायक उपस्थित रहे।

 पथरिया में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

दमोह। पथरिया नगर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग लेकर छात्र क्रांति दल द्वारा दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल ने बताया की पथरिया नगर में केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही है। विद्यालय स्थापना से क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। 

 जब ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जिले और प्रदेश का नाम देश में रोशन करेंगे और शिक्षित होकर उच्च पदों पर आसीन होंगे तभी क्षेत्र एवं आम जनमानस का विकास संभव होगा साथ ही विद्यालय खुलने से अन्य रोजगार के साधन भी स्थापित हो सकेंगे जिससे स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा, जिला मंत्री अरविंद पटेल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चैहान, जिला सह मीडिया प्रभारी आशीष चैरसिया सहित संगठन सदस्यों की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

0 Comments