पं. धीरेन्द्र क्रष्ण जी महाराज का दमोह आगमन 4 मार्च को..
दमोह। श्री श्री.1008 श्री वागेशवर धाम सरकार ग्राम गढा जिला छतरपुर के पीठाधीश्वर परम पूज्नीय गरुदेव श्री पं. धीरेन्द्र क्रष्ण जी महराज का दमोह आगमन 4 मार्च को दमोह शिष्य मंडल के आग्रह पर होने जा रहा है।
आयोजन के संदर्भ में मंगलवार दोपहर आशीर्वाद गार्डन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन शिष्य मंडल द्वारा किया गया। जिसमे डॉ रजनीश विश्वकर्मा सागर, दीपक सिंघानिया, शरद अयाची, सोनू टंडन, अतुल सोनी आदि ने मीडिया को गुरु जी के कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दी। दमोह आगमन पर 4 मार्च को भव्य श्री रामदरवार की तैयारी आशीर्वाद गार्डन परिसर में की गई है।
परम पूजनीय गुरुदेव पं. धीरेन्द्र कृष्ण जी महराज का दमोह सुवह 11 बजे आगमन होगा। दमोह एवं सागर शिष्य मंडल के द्वारा 32 फोर व्हीलर वाहनो का काफिला श्री गुरु देव की अगवानी मे रहेगा। सुबह 11 बजे हटा नाका ओवर ब्रिज के पास आगमन पर स्वागत के वाद राय चौराहा, स्टेशन चौराहा, तीन गुल्ली से होते हुए डॉ. राजू पांडे की विल्डिंग के वाजू खजरी मुहल्ला मे नरेन्द्र सीग ठाकुर, दशोदा ठाकुर के निवास पर स्वलपाहार कार्यक्रम एवं श्री गुरू देव का पूजन होगा।
इसके बाद किल्लाई नाका होते हुए बस स्टेन्ड घंटाघर के पास आशीर्वाद ईडन में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्री राम दरवार कार्यक्रम रहेगा। 3:15 पर परम पूज्यनीय श्री गुरुदेव की भोजन प्रसादी फुटेरा मुहल्ला गोरीशंकर मंदिर के सामने शरद अयाची के निवास पर होगी। शाम 4:32 वजे संत गुलाब बाबा मंदिर बांसा प्रांगड में मंदिर के दर्शन करने के बाद श्री गुरुदेव का विदाई समारोह दमोह शिष्य मंडल के द्वारा किया जायेगा। एवं श्री गुरुदेव जी का सागर के लिए प्रस्थान होगा।
परम पूज्यनीय गुरूदेव पं. धीरेन्द्र कृष्ण जी महराज किसी भी परिचय देने के मुहताज नही है, पूरा देश व विदेशो में श्री वागेश्वर धाम सरकार की महिमा का गुणगान कर रहा है, श्री वागेश्वर सरकार के द्वारा मानव जीवन की विभिन्न दैहिक,दैविक व भौतिक समस्याओ का आध्यातमिक मार्गदर्शन व आर्शीवाद से समाधान के लिए श्री गुरुदेव प्रथम वार दमोह की पावन भूमि पर आगमन हो रहा है।
1 Comments
जय बागेश्वर धाम की
ReplyDelete