Header Ads Widget

कोलकाता में युवा नाट्य मंच के नाटक शादी का प्रस्ताव के मंचन ने शमा बांधा.. नाटक के विषय और विधि को लेकर हुआ सेमिनार का आयोजन..

 नाटक शादी का प्रस्ताव का कोलकाता में हुआ मंचन..

दमोह। कोरोना संक्रमण के दौर बाद रंगमंचीय गतिविधिया  पुनः  प्राम्भ हुई है तो रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युवा नाट्य मंच ने अपनी  नवीन नाट्य प्रस्तुति अंतोन चेख़व द्वारा लिखित एवं राजीव अयाची द्वारा निर्देशित नाटक " शादी का प्रस्ताव " का मंचन , बारासात कल्पिक संस्था द्वारा आयोजित नाट्य भाषा राष्ट्रीय नाट्य समारोह, ऑगस्टा बॉल ऑडिटोरियम ,कोलकाता में किया।  

देश के भिन्न भिन्न क्षेत्रो में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली संस्था युवा नाटय मंच का यह पहला अवसर था जब  संस्था के कलाकारो ने पश्चिम बंगाल में अपनी कला का प्रर्दशन किया नाटक की मुख्य भाषा हिन्दी है । नाटक में चुबुकोब की भूमिका में पंकज चतुर्वेदी, नतालिया की भूमिका में शिवानी बाल्मीक , लोमोब की भूमिका में प्रिंस चौरसिया रहे । 


प्रकाश समायोजन अनिल खरे , रूप सज्जा दीक्षा सेन, संगीत समायोजन देवेश श्रीवास्तव  का रहा। नाटक के पश्चात  वर्तमान परिवेश में नाटक करने की विधि एवं विषय, को लेकर एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख वक्ता राजीव अयाची एवं सूत्रधार अवीक  भट्टाचार्य  संपादक बंगला एवं अंग्रेजी मैगज़ीन के रहे । 

इस अवसर पर बंगला रंगमंच की प्रमुख हस्तियां प्रविर गुहा संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित आशीष गोस्वामी समीक्षक एवं संपादक संजय गांगुली संस्थापक जनसंस्कृति आशीष भट्टाचार्य रंगकर्मी परिमल त्रिवेदी रंगकर्मी देबोब्रत बेनर्जी एवं बारासात काल्पिक संस्था के रंगकर्मी उपस्थित रहे। दमोह के  साहित्य जगत से जुड़े   सृजनधर्मियो एवं कला जगत से जुड़े लोगों ने युवा नाट्य मंच के रंगकर्मियों को  सफल मंचन के लिए शुभकामनाये प्रेषित की ।

Post a Comment

0 Comments