कुंडलपुर में आचार्य निर्भय सागर जी महाराज की संघ सहित हुई मंगल अगवानी..
कुण्डलपुर। वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भय सागर जी महाराज के संघ सहित कुंडलपुर पहुंचने पर कमेटी के द्वारा मंगल अगवानी की गई। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि प्रातः काल 9 बजे के लगभग आचार्य निर्भय सागर जी महाराज के संघ सहित कुंडलपुर पहुंचने पर कमेटी के साथ भक्त गणों के द्वारा गाजों बाजो के साथ मंगल अगवानी की गई।इस अवसर पर मुनि श्री सुदत्त सागर एवं गुरुदत्त सागर महाराज ने आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज जी की परिक्रमा करते हुए चरण वंदना करके अगवानी की वही कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष अभय वनगांव, नवीन निराला, शैलेंद्र मयूर, आनंद बीएसएनल, महेश बड़कुल, संजीव शाकाहारी आदि की उपस्थिति रहीं।
पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ ने अभिषेक भार्गव का स्वागत किया..
दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ ने कोरोना वारियर रैली में दमोह पधारे पं.अभिषेक दीपू भार्गव का घंटाघर पर भव्य स्वागत किया। जिसमें जिलाध्यक्ष पं. राहुल पाठक, जिला उपाध्यक्ष पं. भागीरथ शास्त्री, जिला महामंत्री, पं.हरिशंकर पाण्डे, पं.राजकुमार दुबे, पं.गोलू गौतम, पं.शुभम खमपरिया, पं.देवेन्द्र चैबे एवं सौकड़ों की संख्या में पुजारी पुरोहितों की उपस्थिती रही।
0 Comments