Header Ads Widget

सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकावले आज.. गुना-जबलपुर तथा ग्वालियर-रायसेन के मध्य होगी फायनल में प्रवेश की जंग.. इधर वेटरेन्स इंडिया स्र्पोटस बिंग की बास्केटबाल की प्रतियोगिता संपन्न..

 अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता के 4 थे दिन आज चार मैच हुए

दमोह। हॉकी मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हॉकी दमोह के तत्वधान में सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता के चैथे दिन आज चार मैच खेले गए पहला मैच जबलपुर ने बड़बानी से जीता दूसरा मैच गुना और मुरैना के बीच खेला जाना था मुरैना टीम के ना आने पर गुना को वाकओवर से जीत हासिल हुई तीसरा मैच ग्वालियर और इंदौर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने जीत दर्ज की 4 था मैच जबलपुर और दमोह के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने 2-3 गोलों से जीत हासिल की। 

 इन मैचों में तकनीकी सहायक की भूमिका सुश्री रैना यादव ,राजीव खोसला ,तथा निर्णायको की भूमिका प्रवीण यादव ,तरुण नामदेव, बी डी शर्मा ,फिरोज खान ,विवियन राम ने निभाई इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निज सचिव रमेश पटले भाजपा नेता ब्रज गर्ग सुरेश पटेल अरविंद उपाध्याय उपस्थित रहे । 
2 मार्च को पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2 बजे से एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 3.30 बजे से बजे से खेला जाएगा। इस अवसर पर हॉकी दमोह के हरीशंकर यादव, राजेश सालोमन, संजय सेन ,उमेश यादव फैयाज खान, विकास जैन डुडु, श्याम यादव, किशन सिंह, अमित ठाकुर  सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही साथ ही टूर्नामेंट समिति ने दर्शकों से उपस्थित होकर  खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है उक्त जानकारी टूर्नामेंट समिति के मीडिया प्रभारी फैयाज खान द्वारा दी गई। 

वेटरेन्स इंडिया स्र्पोटस बिंग की बास्केटबाल की प्रतियोगिता संपन्न..

दमोह। वेटरेन्स इंडिया स्र्पोटस बिंग की बास्केटबाल की प्रतियोगिता का समापन्न हुया, एसपीएम नगर में खेल परिषद में, 28 फरवरी 2021 को वेटरेन्स इंडिया स्र्पोटस के द्वारा एक दिवसिय जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


आयोजक विशाल पोद्दार, शिवम् स्वर्णकार ने जानकारी दी हैं कि जिले की पांच टीमों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. नवीन दुबे, विशेष अतिथि में वेटरेन्स इंडिया की जिला सचिव निधी दुबे, विशेषे अतिथि में नीरज दुबे, आशीष तिवारी, यश्वंत विश्वकर्मा, अक्षय, अफजल खान, नीतू और निर्णायक मंडल ने बताया कि वियजी टीम प्रथम ब्लू टीम, दूसरी ग्रीन टीम रही। उपस्थित लोगों में अतुल तिवारी, विनय दुबे, निहारिका रजक, चित्रंराश खरे, अमन असाटी, और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

0 Comments