जन औषधि दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन..
दमोह। रोटरी क्लब दमोह द्वारा जन औषधि दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला अस्पताल दमोह के पास स्थित जनऔषधि मित्र केंद्र एवं वृद्धाश्रम में किया गया। शिविर में उपस्थित डा सुरेन्द्र पटेल एवं डा कुनाल जैन ने उपस्थित मरीजों का निःशुल्क बीपी और शुगर परीक्षण किया गया एवं दवा वितरित की। इस अवसर पर अनेक लोगों की जांच की एवं निःशुल्क दवा प्रदाय की।
युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की बैठक संपन्न..
पथरिया (दमोह) युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज इकाई पथरिया की महत्वपूर्ण बैठक एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन खैजरा खेर माता मंदिर प्रांगण पथरिया में किया गया। बैठक में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा स्थापना हेतु विचार-विमर्ष किया गया एवं आगामी दिनों में समाज स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारंभ करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से अरविंद बहेरिया को प्रतिमा स्थापना समिति का विकासखंड संयोजक मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर संयोजक अरविंद बहेरिया ने बताया कि हमारे आदर्श लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा पथरिया नगर में कहीं भी स्थापित नहीं है इस हेतु यह बैठक आहूत की गई है जिसमें स्व.कमलापत पटैल की स्मृति में उनके पुत्रों बालकिशन, चंद्रभान, आनंद एवं देवेन्द्र पटैल ने स्वेच्छा से प्रतिमा स्थापना हेतु दमोह मुख्य मार्ग पर भूमि दान की है जिससे सरदार पटैल की प्रतिमा स्थापित की जा सके। आगामी दिनों में विकास खंड स्तर पर टोलियाँ गठित की जायेंगी जो गांव-गांव जाकर स्वजातीय बंधुओं से प्रतिमा स्थापना हेतु धन संग्रह का कार्य करेंगी। ताकि सभी के सहयोग से सरदार पटैल चैक का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से बालमुकुंद पटैल, पार्षद प्रीतम पटैल, कृष्णा सिंह पटैल, प्रीतम पटैल, रघुनाथ पटैल, राजमणि, मुकेष, बृजेष, राघवेन्द्र, प्रमोद कपस्या, अंकित, राजा, शैलेष, सुजीत, इंद्रजीत, रोहित, अरविंद, सुदामा पटैल सहित बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के युवाओं की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन बृजेष पटैल द्वारा किया गया एवं आभार टीकाराम पटैल द्वारा व्यक्त किया गया।
0 Comments