Header Ads Widget

सिद्धार्थ मलैया बने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के संरक्षक.. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को बहन बना रक्षाबंधन और भाई दूज पर घर आने आमंत्रित किया..

 सिद्धार्थ मलैया बने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के संरक्षक

दमोह। पिछले कई दिनों की चर्चा और बातचीत के उपरांत जैसे ही मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति ऑंगनबाडी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका संघ के आग्रह को स्वीकार किया वैसे ही संघ के पदाधिकारियों ने बिना देर किए दमोह के सबसे लोकप्रिय युवा नेता सिद्धार्थ मलैया को अपना संरक्षक बना भव्य कार्यक्रम में घोषणा कर दी। सिद्धार्थ मलैया ने सभी उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को अपनी बहन संबोधित करते हुए उन्हें रक्षाबंधन और दोज पर घर आंमत्रित किया।


मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के नवनियुक्त संरक्षक सिद्धार्थ मलैया ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कई दिनों से संघ के पदाधिकारी उनसे संपर्क कर रहे थे कि मैं उनका संरक्षक बन उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाओ, और मैं आप सभी बहनों को यह आश्वासन दिलाता हूं यह वचन देता हूं कि मैं आप सभी की सभी जायज मांगों को सरकार तक पहुंच आऊंगा और मांगों को पूरा करवाने के लिए यदि मुझे अपने ही लोगों से सख्त होना पड़ा तो मैं अपनी सभी बहनों के लिए यह भी करूंगा आप सभी मेरी बहने हैं और मैं आपका भाई हूं और इस नाते मैं आप सभी को रक्षाबंधन और भाई दूज को अपने घर पर आमंत्रित करता हूं मैं वचन देता हूं कि एक भाई का अपनी बहनों के प्रति जो कर्तव्य होता है मैं उसे पूर्णता निभाऊंगा और आपके साथ सदैव खड़ा रहूंगा।

संघ जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी मलैया का संरक्षक पद स्वीकार करने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब आप हमारे साथ है तो हम सभी का मनोबल आसमान पर है आप जैसा व्यक्तित्व आप जैसा स्पष्टवादी आप जैसा दृढ़तापूर्वक बातों को रखने वाला जब हमारे साथ है तो अब हमें चिंता नहीं है अब हमारी मांगों को पूरा करवाना आपकी जिम्मेदारी है, और आपने हमें बहन माना है और हम सभी बहन आपके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए रक्षाबंधन पर जरूर आयेंगे और जैसे एक बहन को उसका भाई सबसे प्यारा होता है आप भी हमारे लिये आप भाई समान प्यारे हैं, बहन जिस तरह भाई की ढाल होती है , भाई को हमेशा साथ देती है वैसे ही आज से हम आपकी ढाल है और हम हर कदम आपके साथ है।


शहर के एक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों जिसमें रामेश्वरी मेश्राम, शकुन राजपूत सोनू दुबे मिथिलेश श्रीवास्तव लीला शर्मा लक्ष्मी राजपूत उर्मिला पटवा मिथिलेश यादव शीला खरे अर्चना ठाकुर विनीता राजपूत कमलेश राजपूत नीता यादव गायत्री अहिरवार उषा सोनी कलावती नीति बिरथरे ममता सोनी प्रभा ठाकुर उषा नामदेव निशा राय किरण तिवारी सुनीता तिवारी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments