Header Ads Widget

युवा नाट्य मंच द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर किए गए विविध आयोजन.. कोरोना से बचाव हेतु बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन किया.. आगामी 5 अप्रैल से निशुल्क नाट्य कार्यशाला का भी किया जाएगा आयोजन..

 विश्व रंगमंच दिवस पर हुए विविध आयोजन.. 

दमोह। युवा नाट्य मंच ने विश्व रंगमंच दिवस पर रंगमंच की अलख समाज के भिन्न भिन्न लोगो तक पहुचाने की दिशा में प्रयास करते हुए अलग अलग विषयों पर लघु नाटिकाओं का मंचन स्थानीय शिल्पी अयाची नाट्य गृह में किया। 

जिसमें आने वाली पीढ़ी को रंगमंच की दिशा में उन्नमुख करने की दिशा में प्रेरित करने हेतू रंगमंच का प्रशिक्षण दिया गया । बच्चो के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए एक नाटिका का मंचन किया गया और साथ ही 1857 की क्रांति के ऊपर एक लघु नाटिका का भी मंचन किया गया। 


युवा नाट्य मंच द्वारा 5 अप्रैल से निशुल्क नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे कलाकारों को अभिनय स्पीच एवम व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यशाला की अवधि 15 दिन की रहेगी ।इस अवसर पर राजीव अयाची अनिल खरे रवि बर्मन लक्ष्मी शंकर रघुवंशी देवेश श्रीवास्तव संजय  खरे पंकज चतुर्वेदी अमृता जैन हरिओम खरे दीक्षा सेन शिवानी वाल्मीक प्रिंस चौरसिया देवांश राठौर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments