पॉम संडे पर दमोह चर्च में हुआ विशेष आराधना कार्यक्रम
दमोह। देश और दुनिया के साथ दमोह के मसीह समाज ने भी मनाया पॉम संडे पर्व खजूर का रविवार, कोरोना कॉल के चलते दमोह में ऑनलाईन चर्च सर्विस के जरिये आराधना कार्यक्रम में सहभागिता की। जिसे डिजिटल प्लेटफार्म और लोकल केबिल नेटवर्क के माध्यम से अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ अजय लाल का सरमन कार्यक्रम प्रसारित हुआ।
जिसके माध्यम से आराधना की गई और उस दिन को याद किया गया जब प्रभु यीशु मसीह ने यरुसलिम में एक बड़े जुलूस के साथ प्रवेश किया था जहाँ लोगों ने प्रभु यीशु मसीह का स्वागत खजूर की डलियों से किया था।
ऑनलाइन सर्विस के अलावा दमोह चर्च में भी आराधना कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ मसीही समाज के सभी लोगों ने सोसलडिस्टेंस के साथ मास्क का पूरा ख्याल रखते हुए आराधना सभा में हिस्सा लिया।
0 Comments